बार-बार बदलते मौसम हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। कभी ठंड, कभी गर्मी, तो कभी बारिश, हर दिन बदलते मौसम के कारण मेरी त्वचा काफी बेजान और रूखी हो रही है। आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसा पैक शेयर करने जा रही हूं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह त्वचा को फिर से मुलायम और जानदार बना देता है। चलिए देखते हैं हमें क्या चाहिए!
आपको चाहिए -
- दो बड़ा चम्मच बेसन
- आधा छोटा चम्मच हल्दी
- दो बड़ा चम्मच दूध
- एक बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि -
1. एक कटोरी में इन सभी मिश्रण को मिला लीजिए।
2. अब अपने चेहरे पर (ध्यान रखें कि आपका चेहरा साफ हो) अच्छे से इस मिश्रण को लगा लीजिए।
3. इसे लगाने के लिए आप फेस ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी उंगलियों की मदद से लगा लीजिए।
4. 10 से 20 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दीजिए, जब तक पैक सुखना जाए।
5. अब थोड़ा सा पानी अपने हाथ में लीजिए और पैक को मसाज करते हुए, धोना शुरू कीजिए।
6. ठंडे पानी से अपने पूरे चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लीजिए।
7. इसके बाद आप जो भी स्किन केयर फॉलो करते हैं वह इस्तेमाल कीजिए। मुझे एक अच्छी हाइड्रेटिंग क्रीम लगाना पसंद है। आप अपनी स्किन अनुसार क्रीम का इस्तेमाल कीजिए।
कितनी बार दोहराएं -
- जब भी आपको आपकी स्किन बेजान लगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम इसे 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।
इस पैक के फायदे -
- यह पैक आपकी स्किन को मुलायम और नाराम बनाएगा।
- यह त्वचा के छिद्रों को अंदर तक साफ करता है।
- त्वचा की डेड स्किन को हटाता है।
- नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन की टैनिंग कम होने लगेगी।
- हल्दी कील मुहांसों के निशान मिटाने में मदद करता है।
ध्यान रखें -
- अगर आपकी स्किन बहुत ही ऑइली है तो आप दूध की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पैक को धोते वक्त आराम से मसाज करें, जोर-जोर से रगड़ कर अपने फेस को खराब ना करें।
- किसी भी पैक को पहली बार लगाते वक्त हमेशा पैच टेस्ट करें।
आपको चाहिए -
- दो बड़ा चम्मच बेसन
- आधा छोटा चम्मच हल्दी
- दो बड़ा चम्मच दूध
- एक बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि -
1. एक कटोरी में इन सभी मिश्रण को मिला लीजिए।
2. अब अपने चेहरे पर (ध्यान रखें कि आपका चेहरा साफ हो) अच्छे से इस मिश्रण को लगा लीजिए।
3. इसे लगाने के लिए आप फेस ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी उंगलियों की मदद से लगा लीजिए।
4. 10 से 20 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दीजिए, जब तक पैक सुखना जाए।
5. अब थोड़ा सा पानी अपने हाथ में लीजिए और पैक को मसाज करते हुए, धोना शुरू कीजिए।
6. ठंडे पानी से अपने पूरे चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लीजिए।
7. इसके बाद आप जो भी स्किन केयर फॉलो करते हैं वह इस्तेमाल कीजिए। मुझे एक अच्छी हाइड्रेटिंग क्रीम लगाना पसंद है। आप अपनी स्किन अनुसार क्रीम का इस्तेमाल कीजिए।
कितनी बार दोहराएं -
- जब भी आपको आपकी स्किन बेजान लगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम इसे 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।
इस पैक के फायदे -
- यह पैक आपकी स्किन को मुलायम और नाराम बनाएगा।
- यह त्वचा के छिद्रों को अंदर तक साफ करता है।
- त्वचा की डेड स्किन को हटाता है।
- नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन की टैनिंग कम होने लगेगी।
- हल्दी कील मुहांसों के निशान मिटाने में मदद करता है।
ध्यान रखें -
- अगर आपकी स्किन बहुत ही ऑइली है तो आप दूध की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पैक को धोते वक्त आराम से मसाज करें, जोर-जोर से रगड़ कर अपने फेस को खराब ना करें।
- किसी भी पैक को पहली बार लगाते वक्त हमेशा पैच टेस्ट करें।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment