नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों! 🙏
आशा करती हूं कि आप सभी खुश और स्वस्थ होंगे।
मैं हूं खुशी, इस वेबसाइट (मेरी आकांक्षा) की लेखक, संपादक, संस्थापक और डिजाइनर।
खुशी नाम मुझे मेरे पति ने दिया है और आज ज्यादातर लोग मुझे खुशी के नाम से ही जानते हैं। हालांकि मेरा असली नाम रुचि है, पर सच कहूं तो खुशी सुनना मुझे ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने अपनी पढ़ाई इंजीनियरिंग में की है और इंडिया में मैं IT में काम करती थी। 2013 November में हम लोग अमरीका आए। यहां आने के बाद मैंने ब्लॉगिंग स्टार्ट की और तभी से मैं एक ब्लॉगर बन गई हूं। मुझे अपनी वेबसाइट पर लिखना बहुत पसंद है और रोज-रोज नई चीजें बनाना भी।
2014 मैं मैंने अपनी पहली वेबसाइट www.WorldOfKhushi.com खोली, इस वेबसाइट में रेसिपी, लाइफ़स्टाइल, वैलनेस, ज्वेलरी मेकिंग और क्राफ्ट आदि कई चीजें हैं, यह साइट सिर्फ अंग्रेजी में है। 2018 मार्च में मैंने अपनी दूसरी वेबसाइट www.KWStoryTime.com खोली , जिसमें बच्चों की कहानियां, जोक्स, पहेलियां आदि हैं, जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं।
अपनी पहली वेबसाइट को खोलने के 6 महीने बाद से ही मुझे कई लोगों ने बोलना शुरू कर दिया था कि मुझे एक हिंदी वेबसाइट भी खोलनी चाहिए। हिंदी मेरी मातृभाषा है और मेरे यहां ज्यादातर लोग हिंदी बोलना और पढ़ना ही पसंद करते हैं। मुझे भी बचपन में हिंदी मैगज़ीन पढ़ना बहुत पसंद था, शायद मेरी मम्मी पढ़ा करती थी इसलिए।
आज भी जब मुझे हिंदी मैगजींस पढ़ने का मौका मिलता है तो मैं उसे नहीं छोड़ती हूं। कई बार तो पढ़ते-पढ़ते मुझे ऐसा लगने लगता है कि मानो में बचपन के दिनों को फिर से इंजॉय कर रही हूं। इस कारण से शुरुआत से ही मेरा मन हिंदी वेबसाइट खोलने का था परंतु मुझे डर था कि वह वेबसाइट आज की दुनिया में चलेगी या नहीं। आजकल ज्यादातर लोग इंग्लिश पढ़ना पसंद करते हैं। और सच कहूं तो कॉलेज में आने के बाद से, मैंने कभी हिंदी ना लिखी और ना ही ज्यादा पढ़ाई करने का मौका मिला।
अपनी इस वेबसाइट को खोलने का बहुत सालों से सोच रही हूं, इस कारण से मैंने अपनी कहानी वाली वेबसाइट में हिंदी कहानियों को भी शामिल किया। काफी समय तक सोचने के बाद मुझे लगा कि हमें अपने मन की बात हमेशा सुननी चाहिए, अगर मन कह रहा है कि हिंदी में वेबसाइट खोली चाहिए तो क्यों नहीं।
मैं हूं खुशी, इस वेबसाइट (मेरी आकांक्षा) की लेखक, संपादक, संस्थापक और डिजाइनर।
खुशी नाम मुझे मेरे पति ने दिया है और आज ज्यादातर लोग मुझे खुशी के नाम से ही जानते हैं। हालांकि मेरा असली नाम रुचि है, पर सच कहूं तो खुशी सुनना मुझे ज्यादा अच्छा लगता है। मैंने अपनी पढ़ाई इंजीनियरिंग में की है और इंडिया में मैं IT में काम करती थी। 2013 November में हम लोग अमरीका आए। यहां आने के बाद मैंने ब्लॉगिंग स्टार्ट की और तभी से मैं एक ब्लॉगर बन गई हूं। मुझे अपनी वेबसाइट पर लिखना बहुत पसंद है और रोज-रोज नई चीजें बनाना भी।
2014 मैं मैंने अपनी पहली वेबसाइट www.WorldOfKhushi.com खोली, इस वेबसाइट में रेसिपी, लाइफ़स्टाइल, वैलनेस, ज्वेलरी मेकिंग और क्राफ्ट आदि कई चीजें हैं, यह साइट सिर्फ अंग्रेजी में है। 2018 मार्च में मैंने अपनी दूसरी वेबसाइट www.KWStoryTime.com खोली , जिसमें बच्चों की कहानियां, जोक्स, पहेलियां आदि हैं, जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं।
अपनी पहली वेबसाइट को खोलने के 6 महीने बाद से ही मुझे कई लोगों ने बोलना शुरू कर दिया था कि मुझे एक हिंदी वेबसाइट भी खोलनी चाहिए। हिंदी मेरी मातृभाषा है और मेरे यहां ज्यादातर लोग हिंदी बोलना और पढ़ना ही पसंद करते हैं। मुझे भी बचपन में हिंदी मैगज़ीन पढ़ना बहुत पसंद था, शायद मेरी मम्मी पढ़ा करती थी इसलिए।
आज भी जब मुझे हिंदी मैगजींस पढ़ने का मौका मिलता है तो मैं उसे नहीं छोड़ती हूं। कई बार तो पढ़ते-पढ़ते मुझे ऐसा लगने लगता है कि मानो में बचपन के दिनों को फिर से इंजॉय कर रही हूं। इस कारण से शुरुआत से ही मेरा मन हिंदी वेबसाइट खोलने का था परंतु मुझे डर था कि वह वेबसाइट आज की दुनिया में चलेगी या नहीं। आजकल ज्यादातर लोग इंग्लिश पढ़ना पसंद करते हैं। और सच कहूं तो कॉलेज में आने के बाद से, मैंने कभी हिंदी ना लिखी और ना ही ज्यादा पढ़ाई करने का मौका मिला।
अपनी इस वेबसाइट को खोलने का बहुत सालों से सोच रही हूं, इस कारण से मैंने अपनी कहानी वाली वेबसाइट में हिंदी कहानियों को भी शामिल किया। काफी समय तक सोचने के बाद मुझे लगा कि हमें अपने मन की बात हमेशा सुननी चाहिए, अगर मन कह रहा है कि हिंदी में वेबसाइट खोली चाहिए तो क्यों नहीं।
मैं आपको एक बात बताना चाहती हूं कि यह वेबसाइट मैंने 2020 में शुरू की थी, इस कारण से कई पोस्ट आपको कोविड के बारे में मिलेंगे, परंतु बाद में मैं अपने इंस्टाग्राम को सेट करने में बिजी हो गई थी और इस कारण से 3 साल इस वेबसाइट पर काम नहीं कर पाई। पर अब अगस्त 2023 से मैं इस वेबसाइट पर फिर से काम करने वाली हूं और आपके लिए नई पोस्ट लेकर आऊंगी ।
इस वेबसाइट के साथ मुझे मौका भी मिल जाएगा कि मैं वह चीजों को ज्यादा बनाओ और लिखूं, जो इंडिया में लोग ज्यादातर पसंद करते हैं। इंडिया में और अमेरिका में अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं, मौसम भी अलग होता है, इसलिए कई बार मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अपनी पहली वेबसाइट (www.WorldOfKhushi.com) पर। जैसे कि यहां पर गर्मियां जून और जुलाई से शुरू होती हैं, जबकि इंडिया में जुलाई में बारिश का मौसम शुरू हो जाता है।
इस वेबसाइट पर मैं इंडिया के हिसाब से पोस्ट लिखूंगी। साथ ही वह हर चीज लिखने की कोशिश करूंगी जो मैं बचपन से पढ़ती आई हूं, जो हमारे यहां घरों में इस्तेमाल होता है। नई-नई चीजों के बारे में भी लिखूंगी जो आज की दुनिया में चल रहा है।
इस वेबसाइट www.MeriAkansha.com में आप लोगों को Beauty, Health, Home Care, Personal Growth, DIYs, Food, and Stories जैसे टॉपिक्स पर आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। अगर आप लोगों के पास भी कोई आर्टिकल्स है या कहानियां है तो आप हमें ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। आप अपने सजेशंस भी मुझे लिख कर भेज सकते हैं या कोई पोस्ट रिक्वेस्ट।
बस में एक बात बताना चाहती हूं कि मैं इंडिया में नहीं रहती, बाहर रहती हूं। इस कारण से कई बार मुझे यहां पर कुछ चीजें नहीं मिल पाती हैं, जो इंडिया में आसानी से मिल जाती है। जैसे कि इंडियन ज्वेलरी बनाने का सामान, दिवाली की चीजें, इंडियन स्टाइल पर घर सजाने का सामान, आदि। इस कारण से मैं एकदम वैसी चीजें नहीं बना सकती जैसे इंडिया में चलती है, पर मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि कुछ ना कुछ नया बना ही लूं जो थोड़ा सा ट्रेडिशनल दिखे।
मैं कोशिश करूंगी कि हफ्ते में दो बार, Monday and Thursday आप लोगों के लिए नई पोस्ट ले कर आऊं।
आशा करती हूं कि आपको यह वेबसाइट पसंद आए और हम लोग आपस में दोस्त बन पाए। आप सभी मुझसे कमेंट सेक्शन में या मेरे सोशल मीडिया (Facebook और Instagram) पर मुझे फॉलो कर के बात कर सकते हैं। आशा करती हूं कि हम आपस में अच्छे दोस्त बने पाए और नई-नई चीजें एक दूसरे को सिखा पाए। 😊
बहुत सारा प्यार
खुशी 😘
No comments:
Post a Comment