रक्षाबंधन आने वाला है। आज हम इस पावन अवसर पर बच्चों के लिए स्पेशल राखी लेकर आए हैं जो इतनी आसान है कि वह खुद बना सकते हैं। इस में उपयोग होने वाली सभी चीजें घर पर मौजूद होंगी जैसे कि 3D स्टीकर्स, रिबिन, डबल साइडेड टेप और फोम शीट। आइए देखते हैं कि खूबसूरत राखियां कैसे बनाएं!
हमें चाहिए -
- रंग बिरंगे फीते (Ribbons)
- 3D स्टीकर्स
- फोम शीट
- डबल साइडेड टेप या गोंद
- कैंची
बनाने की प्रक्रिया -
1. सबसे पहले हाथ के नाप की या स्केल से नाप कर 24 सेंटीमीटर रिबन काट ले।
2. अपने 3D स्टीकर को उल्टी तरफ से रिबन पर चिपकाए (रेबन का सीधा तरफ)।
3. मेरे 3D स्टीकर में पहले से ही डबल साइडेड टेप लगा हुआ है, अगर आपके स्टीकर में नहीं लगा है तो या तो आप रिबिन को डबल साइडेड टेप की मदद से या फिर गोंद की मदद से चिपका ले।
4. अब आखरी में उसके ऊपर छोटा सा गोल फॉर्म शीट का टुकड़ा चिपका ले। इससे राखी पहनते वक्त चिपचिपी नहीं लगेगी और रिबिन अच्छी तरह से दोनों के बीच में (स्टिकर और फोम शीट) चिपका रहेगा।
आपकी खूबसूरत 3D स्टिकर वाली राखी तैयार है।
ध्यान रखें -
1. छोटे बच्चों को, छोटे बच्चों वाली कैंची इस्तेमाल करने के लिए दें, नहीं तो किसी बड़े से रिबिन कटवाए।
2. अगर रिबिन के धागे खुल रहे हैं, तो उसको दोनों ओर मोमबत्ती की आग की मदद से जला ले। पर ध्यान दें इसे अपनी मम्मी से ही करवाएं या किसी बड़े से, अगर आप छोटे हैं तो खुद ना करें। आप हल्का सा गोंद लेकर उसकी मदद से भी उसे चिपका सकते हैं।
इस रक्षाबंधन अपने भाइयों को अपने हाथों से बनाई हुई खूबसूरत राखियां बांधे। आप उनकी पसंदीदा कैरेक्टर्स के स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि पोकीमॉन, सुपरमैन या डोरेमोन।
इस DIY को अपने बच्चों को करने के लिए जरूर दें, मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें पसंद आएगा। आप अपनी या अपने बच्चों की बनाई हुई राखियों की मुझे फोटो भेज सकते हैं।
हमें चाहिए -
- रंग बिरंगे फीते (Ribbons)
- 3D स्टीकर्स
- फोम शीट
- डबल साइडेड टेप या गोंद
- कैंची
बनाने की प्रक्रिया -
1. सबसे पहले हाथ के नाप की या स्केल से नाप कर 24 सेंटीमीटर रिबन काट ले।
2. अपने 3D स्टीकर को उल्टी तरफ से रिबन पर चिपकाए (रेबन का सीधा तरफ)।
3. मेरे 3D स्टीकर में पहले से ही डबल साइडेड टेप लगा हुआ है, अगर आपके स्टीकर में नहीं लगा है तो या तो आप रिबिन को डबल साइडेड टेप की मदद से या फिर गोंद की मदद से चिपका ले।
4. अब आखरी में उसके ऊपर छोटा सा गोल फॉर्म शीट का टुकड़ा चिपका ले। इससे राखी पहनते वक्त चिपचिपी नहीं लगेगी और रिबिन अच्छी तरह से दोनों के बीच में (स्टिकर और फोम शीट) चिपका रहेगा।
आपकी खूबसूरत 3D स्टिकर वाली राखी तैयार है।
ध्यान रखें -
1. छोटे बच्चों को, छोटे बच्चों वाली कैंची इस्तेमाल करने के लिए दें, नहीं तो किसी बड़े से रिबिन कटवाए।
2. अगर रिबिन के धागे खुल रहे हैं, तो उसको दोनों ओर मोमबत्ती की आग की मदद से जला ले। पर ध्यान दें इसे अपनी मम्मी से ही करवाएं या किसी बड़े से, अगर आप छोटे हैं तो खुद ना करें। आप हल्का सा गोंद लेकर उसकी मदद से भी उसे चिपका सकते हैं।
इस रक्षाबंधन अपने भाइयों को अपने हाथों से बनाई हुई खूबसूरत राखियां बांधे। आप उनकी पसंदीदा कैरेक्टर्स के स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि पोकीमॉन, सुपरमैन या डोरेमोन।
इस DIY को अपने बच्चों को करने के लिए जरूर दें, मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें पसंद आएगा। आप अपनी या अपने बच्चों की बनाई हुई राखियों की मुझे फोटो भेज सकते हैं।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment