अक्सर आपने लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि शादी के बाद सब बदल जाता है। कई लोगों का मानना होता है कि शादी के शुरुआती दिनों में तो बहुत प्यार होता है पर जैसे-जैसे साल निकलते जाते हैं वैसे-वैसे प्यार कम होने लगता है। पर यह बिल्कुल भी सच नहीं है, बल्कि मेरा मानना तो यह है कि शादी के बाद आपका प्यार और ज्यादा बढ़ता जाता है। आप अपने पार्टनर के साथ हर दिन बिताते हैं और आपको उनकी और भी आदत हो जाती है। आज मैं आप लोगों के साथ पांच ऐसी चीजें शेयर करने जा रही हूं जिसे मैं हमेशा फॉलो करती हूं। मेरा मानना है कि अगर आप इन चीजों को फॉलो करेंगे तो आपकी भी शादी हमेशा खुशहाल रहेगी। आइए देखते हैं वह 5 चीजें क्या है!
1. एक दूसरे को वक्त दे!
आज के लाइफ स्टाइल में हम सभी लोग बहुत बिज़ी हो गए है। कभी घर का काम, कभी ऑफिस का काम, तो कभी बाहर का काम। हमारे पास हमेशा कोई ना कोई काम रहता है जिस कारण से कपल्स एक दूसरे को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते। चाहे आप कितना भी बिज़ी हूं थोड़ा वक्त निकाले जिसमें आप एक दूसरे से बात कर सके। आप शाम को चाय पीते वक्त एक दूसरे के दिन का हाल चाल पूछ सकते है। कभी-कभी कॉफी पीने के लिए बाहर जाएं और वहां अच्छे से एक दूसरे से बात करें। आप वॉक पर जा सकते हैं या एक दूसरे का काम में हाथ बटा सकते हैं। इससे काम भी हो जाएगा और आप आपस में बातें भी कर लेंगे। एक दूसरे से बात करने से आप अपने पार्टनर से हमेशा कनेक्टेड रहेंगे।
1. एक दूसरे को वक्त दे!
आज के लाइफ स्टाइल में हम सभी लोग बहुत बिज़ी हो गए है। कभी घर का काम, कभी ऑफिस का काम, तो कभी बाहर का काम। हमारे पास हमेशा कोई ना कोई काम रहता है जिस कारण से कपल्स एक दूसरे को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते। चाहे आप कितना भी बिज़ी हूं थोड़ा वक्त निकाले जिसमें आप एक दूसरे से बात कर सके। आप शाम को चाय पीते वक्त एक दूसरे के दिन का हाल चाल पूछ सकते है। कभी-कभी कॉफी पीने के लिए बाहर जाएं और वहां अच्छे से एक दूसरे से बात करें। आप वॉक पर जा सकते हैं या एक दूसरे का काम में हाथ बटा सकते हैं। इससे काम भी हो जाएगा और आप आपस में बातें भी कर लेंगे। एक दूसरे से बात करने से आप अपने पार्टनर से हमेशा कनेक्टेड रहेंगे।
2. एक दूसरे की सराहना करें!
हर इंसान को जब अप्रिशिएट किया जाए तो उसे बहुत अच्छा लगता है। जैसे कि जब आपकी बीवी आपके लिए मेहनत कर के दिन भर खाना बनाएं, आपके बस इतना सा बोल देने पर कि खाना अच्छा बना है, वह बहुत खुश हो जाएगी। ठीक उसी तरह जब आपका पति आपके लिए कोई छोटी मोटी चीज़ करें और आप उनकी सराहना करें तो वह तुरंत खुश हो जाएंगे। जब भी कोई हमारे लिए थोड़ी भी मेहनत करें और हम उनकी उस काम के लिए सराहना करें, तो ना तो सिर्फ वह इंसान बहुत खुश हो जाता है बल्कि अगली बार वह उस काम को और भी अच्छे से करने की कोशिश करता है। इसलिए हमेशा आपस में एक दूसरे की सराहना करते रहे।
3. एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखें!
ऐसी बहुत सी चीजें होंगी जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं होंगी पर आपके पार्टनर को पसंद होंगी। ठीक उसी तरह कुछ चीजें होंगी जो आपको बेहद पसंद होंगी पर आपके पार्टनर को वह बिल्कुल पसंद नहीं होंगी। जरूरी यह नहीं है कि आप दोनों की पसंद हमेशा एक साथ हर चीज में मिले, बल्कि जरूरी यह है कि आप दोनों एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखें। अगर आपके पति को पिक्चर देखना पसंद है तो महीने में एक बार पिक्चर देखने जरूर जाइए। अगर आपको किसी गार्डन में या पिकनिक में जाना पसंद है तो महीने में एक बार वह करें। बारी-बारी से एक दूसरे की पसंद की चीजें करते जाएं, इससे दोनों खुश भी रहेंगे और हर बार कुछ नया करेंगे।
4. नापसंद के बारे में भी बताएं!
कई बार हम एक दूसरे के लिए चीजें करते जाते हैं बिना यह सोचे कि हम उस वक्त क्या फील कर रहे हैं। हो सकता है आपके पार्टनर शादी से पहले ड्रिंक करते हो पर आपको ड्रिंक करना बिल्कुल पसंद नहीं है फिर भी आप अब उनका मान रखने के लिए उनका साथ दे रहे हैं। यह करना शुरुआत में तो आपको आसन लगेगा पर धीरे-धीरे इस कारण आपके मन में कड़वाहट बैठने लगेगी। आप चिड़चिड़ा फील करने लगेंगे। इससे अच्छा तो यह है कि आप पहले ही इस बारे में अपने पार्टनर से बात कर ले। अगर कोई चीज़आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं है तो आराम से अपने पार्टनर को इस बारे में बताएं और अगर आप से वह कुछ कहना चाहते तो उनकी बात भी आराम से सुने। एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और उतना ही जरूरी है नापसंद का ध्यान भी रखना, ताकि आपके रिश्ते में खटास ना आए।
5. किसी तीसरे को इन्वॉल्व ना करें!
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो क्या हम किसी तीसरे से जाकर पूछते हैं कि हम उससे प्यार करें या कि नहीं। नहीं ना! फिर जब हमारी हमारे पार्टनर से लड़ाई हो जाती है तो उसके लिए किसी तीसरे की क्या जरूरत है? जब आपको प्यार करने के लिए दूसरों की जरूरत नहीं होती, ठीक उसी तरह अगर आपकी आपके पार्टनर से लड़ाई हो जाए, तो उसके लिए दूसरों को इन्वॉल्व ना करें। दूसरे लोगों को अपने रिश्ते में इन्वॉल्व करने के कारण आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। दूसरे लोग इंवॉल्व होंगे तो वह अपना ऑपिनियन देंगे। बेहतर यही होगा कि आप अपनी लड़ाई खुद आपस में सॉर्ट आउट करें। आराम से प्यार से एक दूसरे से परेशानी का कारण पूछा और उसे समझाने की कोशिश करें।
यह 5 चीज है जो मैं और मेरे पति हमेशा फॉलो करते हैं। हमारी शादी को 9 साल हो गए हैं, पर आज भी हम दोनों मैं पहले जैसा प्यार हैं। आप भी इन टिप्स को फॉलो करें और मुझे बताएं कि आपको कैसा लगा। यदि आपके पास भी कोई टिप्स है जिससे आपकी शादी में हमेशा प्यार रहता है तो हमारे साथ उन्हें कमेंट सेक्शन में शेयर करना ना भूले।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment