डेंटिस्ट बोलते हैं कि हमें अपने टूथब्रश को हर 3 से 4 महीने में बदलना चाहिए, क्योंकि उनमें कीटाणु इकट्ठे होने लगते हैं और ब्रश भी रफ हो जाता है। पर इतने सारे पुराने टूथब्रश का करे क्या? आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे टूथब्रश की मदद से ना तो सिर्फ अपनी खुद की सफाई, बल्कि अपनी चीजों की और अपने घर की सफाई मैं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए देखते हैं!
1. नाखूनों को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल!
जब मैं स्कूल में थी तो हमारे हर दिन नाखून चेक होते थे कि कहीं हमारे नाखून बड़े तो नहीं है, इस कारण मेरे नाखून हमेशा छोटे रहते थे। पर बड़े होने के बाद, खासकर शादी के बाद मुझे लंबे नाखून रखना बेहद पसंद आने लगा। पर क्या आप जानते कि हमारे नाखूनों में कितनी गंदगी जमा हो जाती है, दिनभर हम इतना सारा काम करते हैं, कई बार तो हम सब्जियां काटने के समय अपने नाखूनों का भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जैसे कि लहसुन छीलने के लिए। ऐसा करने के कारण हमारे नाखूनों में गंदगी जमा हो जाती है और बदबू भी आने लगती है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम उसकी सफाई का ध्यान रखें। मैं हर सुबह जब अपने दांत साफ करती हूं उसी समय मैं अपने नाखूनों को भी छोटे टूथब्रश (जो बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है) से साफ करती हूं और जब मैं फिर से रात को सोने जाती हूं तब अपने दांतों के साथ अपने नाखूनों को साफ करना नहीं भूलती हूं। ऐसा करने से मेरे नाखून हमेशा साफ रहते हैं और उनमें कोई इंफेक्शन भी नहीं होता। आप भी बच्चों का छोटा टूथब्रश अपने नाखूनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें, मैं बच्चों वाला इसलिए बोल रही हूं क्योंकि वह छोटा होता है और आसानी से नाखूनों को साफ कर पाता है आप चाहे तो आप बड़ा टूथब्रश इस्माल कर सकते हैं। बस टूथब्रश में जरा सा हैंड-वॉश लगाएं और एक-एक कर हर नाखून साफ करें। आपके नाखून हमेशा साफ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे।
2. कंघी (Comb) को साफ करने के लिए कर इस्तेमाल!
आपने अक्सर देखा होगा कि बालों की कंघी में बीचो-बीच गंदगी जमा हो जाती है, जो साबुन से धोने पर भी नहीं हटती। टूथ ब्रश में हैंड वॉश, शैंपू या साबुन लगाएं, जैसे कि आप टूथपेस्ट लगाते हैं। अब जिस तरह आप दांतों को साफ करते हैं उसी तरह कंगी की दांतो को साफ करना शुरू कर दें। आप देखेंगे कि सारी गंदगी हटने लगेगी, आखरी में कंघी को पानी से धो ले। आपकी कंघी फिर से नए जैसी चमचमाने लगेगी। तो अगली बार अपनी कंघी को साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करना ना भूले।
3. ज्वेलरी को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल!
अगर आपने हमारी चांदी को साफ करने की पोस्ट पढ़ी होगी, तो आपने देखा होगा वहां मैंने टूथब्रश का इस्तेमाल किया है। जी हां! ज्वेलरी साफ करने के लिए टूथब्रश सबसे उपयोगी साधन है। अगर आप चांदी साफ कर रही हैं तो टूथब्रश मैं थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और अच्छे से साफ करें। अगर आप तांबे की चीजें साफ कर रहे हैं तो पितांबरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश छोटा होता है और आसानी से ज्वेलरी के छोटी-छोटी जगह तक पहुंच पाता है। भले ही आप की ज्वेलरी डायमंड की हो, सोने की या चांदी की, यह हर चीज को अच्छे से क्लीन कर देता है और ज्वेलरी में लगा हुआ सारा मैल साफ हो जाता है।
4. बर्तन साफ करने के लिए करें इस्तेमाल!
क्या आपने सही सुना? बर्तन साफ करने के लिए, पर उसे तो हम किचन स्पंज से साफ करते हैं। जी बिल्कुल! हम बर्तनों को किचन स्पंज से ही साफ करते हैं पर कुछ बर्तन ऐसे होते हैं जो स्पंज साफ नहीं कर पाते, जैसे कि छन्नी, कुकर के सिटी का एरिया, वह हर जगह जो छोटी होती है। अगर आपके घर में हर दिन चाय बनती है, तो छन्नी भी हर दिन इस्तेमाल होती होगी। आपने देखा होगा काफी समय बाद वह काली पड़ने लगती है, यह इसलिए होता है क्योंकि कुछ महीन कण उसमें जमा हो जाते हैं। उसे साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। टूथब्रश पर बर्तन धोने का लिक्विड डालें और छन्नी को रगड़ते हुए साफ कर ले। अगर आप की छन्नी काफी पुरानी है, तो उसे कुछ देर के लिए गर्म पानी में गला दें और फिर टूथब्रश की मदद से साफ करें, वह जल्दी साफ हो जाएगी। ठीक उसी तरह कुकर की सीटी की जगह पर गंदगी जमा हो जाती है, उसे भी टूथब्रश की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं।
5. नलों को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल!
आपने अक्सर देखा होगा कि नलों के आस-पास गंदगी जमा हो जाती है, अगर थोड़े दिन तक साफ नहीं की जाए तो वहां फंगस भी लगने लगती है। हम किचन सिंक और वॉश बेसिन को अंदर से तो स्पंज की मदद से साफ कर सकते हैं, पर नल अच्छे से साफ नहीं होता। उसे साफ करने के लिए टूथब्रश सबसे अच्छा साधक है। टूथब्रश में डिटर्जेंट लिक्विड या बर्तन धोने वाला लिक्विड डालें, अब अच्छे से रगड़ ते हुए नल के आसपास की जगह साफ करें, बाद में उसे पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपका नल पहले जैसे चमक उठेगा। हमेशा एक पुराना टूथब्रश अपने सिंक के पास रखें, और जब भी नल गंदा हो, उसे तुरंत साफ कर ले।
ऐसे तो और भी तरीके हैं जिसमें मैं टूथब्रश का इस्तेमाल करती हूं पर आज के लिए यह पांच ही। बाकी सब अगली बार के लिए। अगर आप लोग भी टूथब्रश कस्टमर अलग तरीकों से करते हैं, तो उन्हें कमेंट सेक्शन में लिखकर हमसे शेयर करना ना भूलें।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
No comments:
Post a Comment