नारियल का तेल एक ऐसा तेल है जो हमारे देश में पीढ़ियों से इस्तेमाल हो रहा है। आप सभी ने अपने घर में अपनी दादी-नानी को नारियल का तेल सर पर लगाते हुए देखा होगा। ज्यादातर नारियल का तेल बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पर क्या आप जानते हैं कि आप नारियल के तेल को और भी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? आज हम आपको पांच अलग तरीके बताएंगे नारियल का तेल इस्तेमाल करने के जिससे निखर जाएगी आपकी खूबसूरती। आइए देखते हैं!
1. क्यूटिकल ऑयल की तरह इस्तेमाल करें !
घर के काम करने में अक्सर हमारे नाखूनों के आसपास की त्वचा खराब हो जाती है, जिन्हें क्यूटिकल कहते हैं। कई बार मौसम मैं बदलाव के कारण भी नाखूनों की त्वचा फट जाती है और इनमें खून भी आने लगता है। अपने क्यूटिकल पर हर रात नारियल के तेल की मालिश करने से धीरे-धीरे फटी हुई त्वचा ठीक होने लगती है। नारियल का तेल आपके क्यूटिकल को नरम और मुलायम बनाता है, साथ ही नाखूनों को भी मजबूती देता है।
2. बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल करें !
नारियल का तेल एक बेहतरीन बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नेचुरल तथा कम खर्चीला है। नहाने के बाद अपनी त्वचा को टावल से अच्छी तरह सुखाएं, फिर नारियल के तेल को पूरी बॉडी की त्वचा पर लगाएं। अच्छे से मालिश करें ताकि त्वचा तेल को पीले और कोई भी चिपचिपाहट ना रहे। इसके लगातार इस्तेमाल करने से त्वचा का सूखापन और रूखापन खत्म हो जाता है और त्वचा मुलायम बनने लगेगी। बस ध्यान रखें कि नारियल का तेल कम मात्रा में लें, ज्यादा-ज्यादा लेने से त्वचा चिपचिपी होने लगेगी।
3. मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें !
क्या आप जानते हैं कि आप नारियल के तेल से अपना मेकअप रिमूव कर सकते हैं, चाहे वह चेहरे का हो या आंखों का, यहां तक कि यह वाटरप्रूफ मेकअप भी साफ कर देता है। थोड़ा सा नारियल का तेल अपने हाथों में लीजिए और सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज कीजिए। ऐसा करने से आप देखेंगे कि धीरे-धीरे मेकअप पिघलने लगेगा। अब इसे टिशू पेपर की मदद से या गीले नैपकिन की मदद से अच्छे से पोचते हुए रिमूव करें। आखरी में फेस वॉश का इस्तेमाल करते हुए चेहरे को धो लें। नारियल तेल से मेकअप रिमूवर हो जाएगा और साथ ही में आपकी त्वचा कोमल भी हो जाएगी।
4. फटी हुई एड़ियों को कोमल बनाने के लिए इस्तेमाल करें !
अक्सर पैरों की एड़ियां फट जाती हैं, जिनमें मोटी दरारें बन जाती है जो देखने में बहुत खराब लगती है और साथ ही दर्द भी होता है। हर दिन पैरों को अच्छी तरह धोने के बाद, एड़ियों में नारियल का तेल लगाएं। जहां पर मोटी दरारें हो रही हैं उन पर ज्यादा नारियल का तेल लगाएं ताकि तेल दरारों के अंदर चला जाए। अच्छे से 3 से 4 मिनट तक मसाज करें और बाद में मोजे पहनकर 2 घंटे के लिए पैरों को छोड़ दें। इसका लगातार इस्तेमाल करने से आप देखेंगे कि 15 दिन में ही आप की दरारें ठीक होना शुरू हो जाएंगे और साथ में फटी हुई एड़ियां कोमल भी बनने लगेगी।
5. बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें !
नारियल का तेल और मोटी शक्कर को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस मिश्रण को नहाते वक्त अपने पूरे त्वचा पर लगाएं। मिश्रण को हल्के हाथों से रगड़ते हुए अपने पूरे त्वचा पर मसाज करें, बाद में पानी से धो लें। इसके बाद एक माइल्ड साबुन से त्वचा को साफ कर ले। अगर आपकी त्वचा बहुत ही सुखी और रूखी (Dry Skin) है तो पहले साबुन का इस्तेमाल करें उसके बाद इस मिश्रण का प्रयोग करें। फिर पानी से धोकर टावल से सूखा ले। ऐसा करने से त्वचा में नारियल के तेल की नमी रहेगी और वह मुलायम बनेगी। अगर त्वचा तेलिया (Oily) है तो पहले मिश्रण का इस्तेमाल करें और फिर साबुन लगाएं। हफ्ते में एक बार करें और आप देखेंगे कि आपकी पूरी बॉडी मुलायम और चमकदार बन जाएगी।
आज के बाद से नारियल के तेल को सिर्फ खाने में या बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल ना करें बल्कि इन पांच अलग तरीकों से भी इस्तेमाल करें। आप देखेंगे कि यह सिर्फ आपके बालों को ही नहीं बल्कि आपके पूरे शरीर को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। अगर आप लोगों के पास भी नारियल के तेल को इस्तेमाल करने की कोई टिप्स है तो हमें लिखकर जरूर बताइए।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment