15 अगस्त पर करें इस तरह से नेल आर्ट !!

 15 अगस्त आने वाला है, बहुत लोग इस दिन सफेद कुर्ती के साथ हरी और नारंगी सलवार और दुपट्टा लेते हैं। क्यों ना इस बार 15 अगस्त पर खूबसूरत नेल आर्ट भी किया जाए। आज हम जो नेल आर्ट बनाने जा रहे हैं उसे Scallop Nail Art बोलते हैं, जो की देखने में काफी मुश्किल लगता है पर बेहद खूबसूरत है। एक बार आपको यह बनाना आ जाए, तो यह काफी यूनिक नेल डिजाइन है। आइए देखते हैं से कैसे बनाएं!


15AugustNailArt_MeriAkanshaa

आपको चाहिए - 
- बेस कोट
- टॉप कोट
- सफेद नेल पॉलिश
- नारंगी नेल पॉलिश
- हरी नेल पॉलिश
- नीला छोटा नग

15AugustNailArt_MeriAkanshaa

इस तरह से बनाएं -
1. हमेशा सबसे पहले बेस कोट लगाएं, ताकि नेल पॉलिश के कारण आपके नाखून खराब या पीले ना हो।
2. जब बेस कोट सूख जाए, तो सभी नाखूनों में नारंगी नेल पॉलिश लगाएं और उसे अच्छे से सूखने दें।
3. जब नारंगी नेल पॉलिश सूख जाए, तब सफेद नेल पॉलिश लगाएं।
4. सफेद नेल पॉलिश को लगाते वक्त सबसे पहले दाएं ओर से शुरुआत करें। थोड़ा सा ऊपर का नारंगी कलर छोड़ते हुए सफेद नेल पॉलिश लगाएं, उसके पास उससे और नीचे लगाएं, और आखरी में थोड़ा और नीचे। हम Scallop Nail Art कर रहे हैं। आपको फोटो देखकर समझ आ जाएगा।
5. अब सफेद नेल पॉलिश को अच्छे से सूखने दें, फिर हरी नेल पॉलिश लगाएं।
6. इसे भी नारंगी और सफेद को थोड़ा सा छोड़ते हुए लगाना शुरू करें। लंबा, उससे छोटा और उससे छोटा। इससे भी अच्छी से सूखने दें।
7. जब सभी नाखून अच्छे से सूख जाए तो टॉप कोट लगाएं, टॉप कोट लगाने के तुरंत बाद ही बीच में नाखूनों के नीला छोटा नग लगाएं। आप चाहे तो पूरा टॉप कोट अच्छे से सूखने दें और फिर नेल ग्लू की मदद से नग को चिपका सकते हैं।
आपके 15 अगस्त के लिए नाखून तैयार है।

इस 15 अगस्त पर इस नेल आर्ट को जरूर ट्राई कीजिएगा और हमें बताइएगा कैसे लगा।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और  Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!

इन्हें भी पढ़ें - 






No comments:

Post a Comment