बारिश में बाल अक्सर खराब हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। इस मौसम में बाल काफी रूखे, बेजान और दो मुंहे हो जाते। आज हम आपसे 5 आसान टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों को बारिश में स्वस्थ रख सकते हैं।
1. माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें!
बारिश में जब भी आपके बाल गीले हो जाएं तो घर आकर उसे हमेशा माइल्ड शैंपू से धोए। बाल गीले होने के कारण उस में इन्फेक्शन होने का डर रहता है, साथ ही पॉल्यूशन के कारण बाल गंदे भी हो जाते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि उन्हें तुरंत साफ कर लिया जाए। अगर आप स्ट्रांग शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो उससे बाल जल्दी डैमेज होने लगेंगे, इसलिए इन्हें धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
2. रिच कंडीशनर लगाएं!
बारिश में जितना की माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल जरूरी है ताकि बाल ज्यादा ड्राई ना हो, ठीक विपरित आपका कंडीशनर उतना ही रिच होना चाहिए। लगातार बाल गीले होने से वह बेजान और रूखे हो जाते हैं। रिच और हैवी कंडीशनर बालों के रूखेपन को दूर करता है और साथ ही उन्हें मैंनेजबल बनाता है। कोशिश करें कि आप नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिनमें नारियल का तेल, शहद, एवोकाडो और अन्य हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स हो।
3. खुले बाल या कसी हुई चोटी ना करें!
बारिश में बालों को खुला हुआ रखने से वह ज्यादा रूखे और frizy हो जाते हैं। अगर आप बालों में कसी हुई चोटी बनाते हैं तो उसके कारण बाल आसानी से सुख नहीं पाते और उसमें फंगस होने का भी डर रहता है। इसलिए घर से जब भी बाहर जाएं तो हमेशा ढीली चोटी में बांधे या हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें। ताकि अगर आपके बाल गीले हो जाएं तो भी उनमें हवा लग पाए और वह सूख जाए।
4. हॉट हेयर स्टाइलिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें!
इस मौसम में बाल आसानी से ड्राई हो जाते हैं, इनके ऊपर हॉट टूल्स का इस्तेमाल करने से वह और भी बेजान और दो मुंहे हो जाते। कोशिश करें कि आप अपने हॉट स्टाइलिंग टूल्स से बारिश के मौसम में दूर रहें। बालों को सुखाने के लिए अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी करें, तो उसे कोल्ड सेटिंग पर यूज करें। अगर आप कोई हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो क्लाइमेट कंट्रोल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
5. हफ्ते में एक बार चंपी जरूर करें!
अपने बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं और अच्छी तरह मसाज करके चंपी करें। इससे आपके बाल मजबूत भी होंगे, रूखापन भी दूर होगा और साथ ही आप रिलैक्स फील करेंगे। चंपी करने के लिए आप बालों में नारियल का तेल का इस्तेमाल करें। 3 चम्मच नारियल के तेल को हल्का सा गुनगुना करें, अब इसमें एक चम्मच नीम का तेल मिला लें। इस तेल से अच्छी तरह पूरे बालों में मालिश करें और साथ ही स्कैल्प में भी अच्छे से तेल लगाएं। 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। बाल धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, इससे बाल और रूखे हो जाते हैं। नारियल का तेल आपके बालों में चमक लाएगा और नीम के तेल से खुजली और फंगस दूर हो जाएगी। हफ्ते में एक बार इसे जरूर दोहराएं।
ध्यान दें -
- कोशिश करें कि जब भी आप बाहर जाएं तो अपने साथ छाता या रेनकोट रखें। जितने कम आपके बाल गीले होंगे उतने ही कम खराब होंगे। साथ ही अपने बालों में रेगुलर ट्रिमिंग कराते रहें ताकि वह दो मुंहे ना हो।
इन पांच बेसिक तरीकों से आप अपने बालों की खूबसूरती बनाए रख सकते हैं। आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
1. माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें!
बारिश में जब भी आपके बाल गीले हो जाएं तो घर आकर उसे हमेशा माइल्ड शैंपू से धोए। बाल गीले होने के कारण उस में इन्फेक्शन होने का डर रहता है, साथ ही पॉल्यूशन के कारण बाल गंदे भी हो जाते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि उन्हें तुरंत साफ कर लिया जाए। अगर आप स्ट्रांग शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो उससे बाल जल्दी डैमेज होने लगेंगे, इसलिए इन्हें धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
2. रिच कंडीशनर लगाएं!
बारिश में जितना की माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल जरूरी है ताकि बाल ज्यादा ड्राई ना हो, ठीक विपरित आपका कंडीशनर उतना ही रिच होना चाहिए। लगातार बाल गीले होने से वह बेजान और रूखे हो जाते हैं। रिच और हैवी कंडीशनर बालों के रूखेपन को दूर करता है और साथ ही उन्हें मैंनेजबल बनाता है। कोशिश करें कि आप नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिनमें नारियल का तेल, शहद, एवोकाडो और अन्य हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स हो।
3. खुले बाल या कसी हुई चोटी ना करें!
बारिश में बालों को खुला हुआ रखने से वह ज्यादा रूखे और frizy हो जाते हैं। अगर आप बालों में कसी हुई चोटी बनाते हैं तो उसके कारण बाल आसानी से सुख नहीं पाते और उसमें फंगस होने का भी डर रहता है। इसलिए घर से जब भी बाहर जाएं तो हमेशा ढीली चोटी में बांधे या हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें। ताकि अगर आपके बाल गीले हो जाएं तो भी उनमें हवा लग पाए और वह सूख जाए।
4. हॉट हेयर स्टाइलिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें!
इस मौसम में बाल आसानी से ड्राई हो जाते हैं, इनके ऊपर हॉट टूल्स का इस्तेमाल करने से वह और भी बेजान और दो मुंहे हो जाते। कोशिश करें कि आप अपने हॉट स्टाइलिंग टूल्स से बारिश के मौसम में दूर रहें। बालों को सुखाने के लिए अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी करें, तो उसे कोल्ड सेटिंग पर यूज करें। अगर आप कोई हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो क्लाइमेट कंट्रोल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
5. हफ्ते में एक बार चंपी जरूर करें!
अपने बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं और अच्छी तरह मसाज करके चंपी करें। इससे आपके बाल मजबूत भी होंगे, रूखापन भी दूर होगा और साथ ही आप रिलैक्स फील करेंगे। चंपी करने के लिए आप बालों में नारियल का तेल का इस्तेमाल करें। 3 चम्मच नारियल के तेल को हल्का सा गुनगुना करें, अब इसमें एक चम्मच नीम का तेल मिला लें। इस तेल से अच्छी तरह पूरे बालों में मालिश करें और साथ ही स्कैल्प में भी अच्छे से तेल लगाएं। 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। बाल धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, इससे बाल और रूखे हो जाते हैं। नारियल का तेल आपके बालों में चमक लाएगा और नीम के तेल से खुजली और फंगस दूर हो जाएगी। हफ्ते में एक बार इसे जरूर दोहराएं।
ध्यान दें -
- कोशिश करें कि जब भी आप बाहर जाएं तो अपने साथ छाता या रेनकोट रखें। जितने कम आपके बाल गीले होंगे उतने ही कम खराब होंगे। साथ ही अपने बालों में रेगुलर ट्रिमिंग कराते रहें ताकि वह दो मुंहे ना हो।
इन पांच बेसिक तरीकों से आप अपने बालों की खूबसूरती बनाए रख सकते हैं। आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment