पिछले कई सालों से भगवान वाली ज्वेलरी (Temple Jewelry) बहुत फेमस चल रही है। इस गणेश चतुर्थी पर हम भी आज एक टेंपल ज्वेलरी बनाने जा रहे हैं। आज हम बनाएंगे गणेशा नेकलेस। यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और आप इसे किसी भी साड़ी या सूट के साथ पहन सकते हैं। आजकल तो लोग इंडो वेस्टर्न लुक भी अपनाते हैं, आप उसे भी ट्राई कर सकते हैं। चलिए बनाते हैं गणेशा नेकलेस!
हमें चाहिए -
- बड़ा गणेशा पेंडेंट
- ज्वेलरी बनाने वाला धागा
- सुई
- ज्वेलरी टूल्स
- बड़े और छोटे लाल रंग के मोती
- छोटे कॉपर कलर के मोती
- नेकलेस के लिए कुंदा (lock) और कुंदे के घेरे (jump rings)
बनाने की प्रक्रिया -
1. धागे को सुई में डाल दें।
2. अब धागे को अपने गले के हिसाब से नाप ले कि आप कितना लंबा नेकलेस चाहते हैं। जितना लंबा चाहिए उससे 1 इंच और छोड़कर, उसे काट लें।
3. कटे हुए हिस्से में एक कुंदे का घेरा बांध ले।
4. अब सुई से होते हुए थोड़े से कॉपर कलर के मोती डालें।
5. उसके बाद लाल रंग के छोटे मोती डालें, अब लाल रंग के बड़े मोती डालें।
6. मोतियों को तब तक डालना है, जब तक धागे के बीचो-बीच आ जाएं।
7. अब कुछ छोटे कॉपर मोती डालें और गणेश जी का पेंडेंट डालें।
8. अब गणेश जी के पेंडेंट के दूसरे तरफ फिर से कॉपर मोती डालें।
9. फिर लाल बड़े मोती डालें, अब लाल छोटे मोती डालें और आखरी में कॉपर मोती डालें।
10. खत्म करने के लिए आखिरी कोने पर भी कुंदा और कुंदे का घेरा लगाएं। कुंदे को घेरे में डालने के लिए आप ज्वेलरी टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छे से दूसरी और भी गठन बांध लें ताकि मोती सरके नहीं।
आपका खूबसूरत गणेशा नेकलेस तैयार है।
ध्यान रखें -
- आप कोई भी प्रकार के मोती और अपनी पसंद की कोई भी कलर की माला बना सकते हैं। मेरे गणेश जी कॉपर कलर के हैं, इसलिए मैंने कॉपर मोती का इस्तेमाल किया और साथ ही लाल मोती लगाएं क्योंकि लाल रंग पूजा वाली चीजों में अच्छा लगता है।
- अच्छे से समझने के लिए आप दिए हुए फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप भी गणेश जी का नेकलेस जरूर बनाइएगा और हमें बताइएगा क्या आपको कैसा लगा।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment