एक आसान तरीका जिससे हो जाएंगी आपकी चांदी की चीजें फिर से चमकदार !!

 चांदी के बर्तन हो, या चांदी के भगवान की चीजें, या चांदी के गहने सभी अक्सर काले होने लग जाते हैं। कई बार वह आधे अधूरे काले होते हैं, कुछ जगह से साफ कुछ जगह से गंदे। खासतौर पर पायल जो कुछ समय में ही काली हो जाती है और देखने में बिल्कुल नहीं अच्छी लगती। ऐसे में उसे इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। हमेशा की तरह आज हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे आप घर पर ही अपने चांदी की चीजों को साफ कर सकते हैं।


ChandiKeBartanChamkaye_MeriAkanshaa

आपको चाहिए - 
- वाइट टूथपेस्ट
- टूथब्रश
- बाउल

ChandiKeBartanChamkaye_MeriAkanshaa

क्या करें - 
1. सबसे पहले गुनगुना पानी एक बाउल में ले और उसमें चांदी की चीजें डालें।
2. समझ लीजिए कि हम पायल को साफ कर रहे हैं। पायल को गुनगुने पानी में 1 मिनट के लिए भिगो दें।
3. अब टूथपेस्ट को टूथब्रश में लें और पायलों को साफ करना शुरू करें। अच्छे से उसे हर कोने से साफ करें। आप देखेंगे कि टूथपेस्ट का रंग काला होने लगेगा।
4. पायलों को फिर से गुनगुने पानी से धोएं। आपकी पायल फिर से चमक उठेंगे। यदि वह अभी भी काली है तो एक बार फिर से उस से थोड़े से टूथपेस्ट से साफ कर।
5. फिर से गुनगुने पानी से धो लें और अंत में सादे पानी से धोएं।
6. अच्छे साफ कॉटन के सूखे कपड़े से उसे पोछ ले और थोड़ी देर के लिए उसे सुखे कपड़े के ऊपर ही रहने दें।
यही प्रक्रिया अपने सभी चांदी की चीजों के लिए इस्तेमाल करें। आप देखेंगे कि आपके चांदी फिर से सफेद हो जाएगी और चमकने लगेगी और उसका कालापन भी दूर हो जाएगा।

ध्यान रखें - 
- अच्छी क्वालिटी का वाइट टूथपेस्ट इस्तेमाल करें। कोई और रंग बिरंगा टूथपेस्ट इस्तेमाल ना करें।
- 1 मिनट तक ही उसे साफ करें, ज्यादा देर तक लगातार साफ ना करें और ना ही बहुत देर तक उसे गुनगुने पानी में डाले रखें।

अब से जब भी आपकी कोई भी चांदी की चीजें काली हो जाए भले ही वह बर्तन हो या गहने तो, इस आसान से तरीके को जरूर अपनाएं। मैं हमेशा ऐसे ही अपने चांदी की चीजों को साफ करती हूं और आशा करती हूं कि यह तरकीब आपके लिए काम करेगी। यदि आपके पास भी कुछ तरीके है जिससे आप चांदी के चीजों को साफ करते हैं, तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए।

आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और  Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!

इन्हें भी पढ़ें - 

No comments:

Post a Comment