आपको चाहिए -
- एक कप रबिंग अल्कोहल
- एक कप पानी
- 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल
- स्प्रे बॉटल
बनाने की प्रक्रिया -
1. एक स्प्रे बॉटल में रबिंग अल्कोहल, पानी और एसेंशियल ऑयल डालें।
2. अब स्प्रे बॉटल को अच्छे से शेक करें।
आपका Disinfectant स्प्रे तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें -
1. सबसे पहले आप घर को जैसे नॉर्मल साफ करते हैं उसी तरीके से साफ करें।
2. साफ करने के बाद सबके ऊपर यह Disinfectant स्प्रे डालें।
3. सोफे के ऊपर, घर के गेट के ऊपर, प्लेटफॉर्म, बाथरूम, और वह हर जगह जिसे आप रोज छूते हैं।
4. स्प्रे डालने के बाद उसे पोछने की जरूरत नहीं है वह अपने आप ही सूख जाएगा।
ध्यान दें -
- यह स्प्रे उन्हीं चीजों के ऊपर करें जिन्हें आप धो नहीं सकते और हर वक्त छूते हैं।
- खाने की चीजों पर और इलेक्ट्रॉनिक्स पर यह स्प्रे डायरेक्टली ना करें।
- इलेक्ट्रॉनिक्स साफ करने के लिए पहले टिशू पेपर के ऊपर स्प्रे करें और उस टिशू पेपर से अपना फोन, लैपटॉप और बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स साफ करें।
- आप अपनी पसंद के कोई भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप बिना एसेंशियल ऑयल के भी इसे बना सकते हैं।
- हमेशा इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में रबिंग अल्कोहल और पानी को ले।
- हमेशा अच्छी क्वालिटी का रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। रबिंग अल्कोहल या Isopropyl Alcohol का इस्तेमाल ही करें।
आज ही अपने घर पर यह स्प्रे बनाएं और अपने घर को कीटाणुओं से दूर रखें। अपने मोबाइल और लैपटॉप जैसी चीजों को हर दिन कम से कम एक बार साफ करें, बाकी चीजों को हफ्ते में दो बार साफ करते रहे। अगर आप लोगों के पास भी कोई टिप्स है कीटाणु को अपने घर से दूर रखने के लिए तो उसे हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइएगा।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment