स्टील के बर्तनों पर से आसानी से निकाले स्टिकर !!

स्टील के बर्तन कई बार पुराने दिखने लगते हैं। उनका भद्दा और खराब दिखने का सबसे बड़ा कारण है आधे-अधूरे चिपके हुए स्टिकर। जब भी हम बर्तन खरीदते हैं तो उनमें स्टीकर लगे हुए होते हैं, लगातार उन पर खाना बनाने से वह थोड़े जल जाते हैं और उन पर पानी पड़ने से वह आधे-अधूरे निकल जाते हैं। इस कारण से बर्तनों पर उनके निशान और चिपचिपाहट रह जाती है, जिसके कारण वह खराब दिखने लगते हैं। आज हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने बर्तनों के स्टीकर आसानी से निकाल सकते हैं। आइए देखते हैं हमें क्या करना है!

MeriAkanshaa_SteelBartanoSeStickerNikale

आपको चाहिए - 
- हेयर ड्रायर

क्या करें - 
1. स्टील के बर्तन में जहां पर भी स्टिकर चिपका है, उस पर हेयर ड्रायर की मदद से गर्म हवाएं डालें।
2. कुछ मिनटों तक ऐसा करते रहे। कुछ देर बाद हल्के से स्टिकर निकालने की कोशिश करें।
अगर स्टिकर निकल रहा है, तो उसे पूरी तरह से निकाल दें, अगर वह अभी भी चिपका हुआ है तो थोड़ी और गर्म हवा उस पर डालें।
गर्म हवा के कारण स्टिकर का ग्लू पिघलने लगेगा और वह आसानी से निकल जाएगा।

ध्यान दें - 
- हेयर ड्रायर के कारण हो सकता है स्टील का बर्तन बहुत गर्म हो जाए, इसलिए बर्तन को छूते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कहीं आप अपने आप को जला ना दे।
- हमेशा इस प्रक्रिया को तब करें जब आपका बर्तन नया हो, एक बार बर्तन धो दिया तो स्टिकर निकालना मुश्किल हो जाएगा।
- इस प्रक्रिया को केवल स्टील या अच्छी क्वालिटी के ग्लास के बर्तनों पर ही कीजिएगा। प्लास्टिक पर गलती से भी मत करिएगा नहीं तो प्लास्टिक के बर्तन जल जाएंगे।

अगली बार अपने बर्तनों पर से स्टिकर निकालना ना भूलें और आपने बर्तनों को सुंदर और चमचमाता हुआ रखें। अगर आप लोगों के पास भी कोई स्टील के बर्तनों में से स्टिकर निकालने के टिप्स हैं तो हमें लिखकर जरूर बताइए।

आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!


No comments:

Post a Comment