आपको चाहिए -
- बरतन धोने का लिक्विड साबुन (डिश-वॉश लिक्विड)
- पानी
- 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल (अपना पसंदीदा)
- स्प्रे बोतल
बनाने की प्रक्रिया -
1. स्प्रे बॉटल में; दो कप पानी, दो बड़ा-चम्मच डिश-वॉश लिक्विड और 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल की डालें।
2. अब स्प्रे बोतल को अच्छे से शेक करें।
आपका काउंटर क्लीनर स्प्रे तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें -
1. जब भी आपको यह स्प्रे इस्तेमाल करना हो, उससे पहले हमेशा बोतल को शेक करें।
2. जिस जगह को भी आपको साफ करना हो, जैसे के किचन का प्लेटफार्म, बाथरूम, वहां यह क्लीनर स्प्रे करें।
3. इसे कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें।
4. अब पेपर टॉवल की मदद से या आपके सफाई वाले कपड़े से, पूरे काउंटर को पोंछे।
बस हो गया, आपका काउंटर्स तुरंत साफ दिखेंगे और एसेंशियल ऑयल के कारण महकने लगेगा।
ध्यान दें -
- इस क्लीनर स्प्रे से आप किचन के काउंटर, किचन सिंक, बाथरूम की टाइल्स, बाथरूम आदि चीजें साफ कर सकते हैं।
- नाजुक फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम से इसे दूर रखें। इस स्प्रे को इलेक्ट्रॉनिक्स पर भूलकर भी ना डालें, जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि।
- मैं लेमन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर रही हूं क्योंकि मेरा डिश-वॉश लिक्विड भी लेमन फ्लेवर का है। आप अपनी पसंद की कोई भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि लेमन, ऑरेंज, टी-ट्री, पिपरमेंट, लैवंडर आदि।
- अगर आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो खाली डिश-वॉश लिक्विड और पानी का इस्तेमाल करें।
- अगर आपकी स्प्रे बोतल छोटी है, तो एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच डिश-वॉश लिक्विड डालें। जितना भी आप पानी ले रहे हैं, हमेशा उतने चम्मच डिश-वॉश लिक्विड डालें।
- अगर आपको ऐसा लग रहा है कि क्लीनर स्प्रे में साबुन की मात्रा पानी में ज्यादा है, तो इसमें थोड़ा और पानी डाल दे।
- अगर आपका काउंटर काफी गंदा है तो इस स्प्रे को ज्यादा डालें, 1 मिनट तक रहने दे और फिर साफ करें। या फिर आप एक बार साफ करने के बाद फिर से स्प्रे कर के दूसरी बार साफ करें।
- कई लोग इसे ऑल परपज क्लीनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं जिसमें वह माइक्रोवेव और फ्रिज जैसी चीजों को ऊपर से साफ करते हैं, क्योंकि यह ज्यादातर सरफेस के लिए सुरक्षित है। मैं इसे काउंटर क्लीनर स्प्रे की तरह ही इस्तेमाल करती हूं।
मैंने इस किचन काउंटर स्प्रे की एक छोटी बोतल बनाकर अपने किचन में ही रख दी है, ताकि हर रात काम करने के बाद मैं हाथों-हाथ स्प्रे करके किचन साफ करूं। इससे हर सुबह मेरा किचन साफ रहता है और अगले दिन काम करने में मजा आता है। आप भी इस किचन काउंटर स्प्रे को जरूर ट्राई कीजिएगा और मुझे बताइएगा क्या आपको यह कैसा लगा।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment