आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही कैसे अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर बनाएं। यह मार्केट जैसा ही इफेक्टिव होता है और 10 मिनट में बन जाता है। आइए देखते हैं से कैसे बनाएं!
आपको चाहिए -
- एक कप रबिंग अल्कोहल
- तीन चौथाई कप एलोवेरा जेल
- 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल
- शीशी
बनाने की प्रक्रिया -
1. एक कटोरी में रबिंग अल्कोहल, एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डालें।
2. अब इन तीनों को अच्छे तरीके से मिलाएं।
3. अब इसे खाली शीशी में भर दे।
आपका हैंड सैनिटाइजर तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें -
- जैसा आप मार्केट का हैंड सेनीटाइजर इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरीके से इसे भी इस्तेमाल करें
ध्यान रखें -
1. ऐसे रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें जो कम से कम 65% के ऊपर हो।
2. आप अपनी पसंद के कोई भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि लेमन, टी ट्री, पिपरमेंट, ऑरेंज आदि।
3. रबिंग अल्कोहल या Isopropyl Alcohol का इस्तेमाल ही करें।
इस हैंड सैनिटाइजर को जरूर बनाएं और डिब्बी में भरकर अपने पर्स और घर में रख दें। जब भी बाहर जाए तो उसका इस्तेमाल करें। अगर आप घर पर ही हैं तो हैंड सेनीटाइजर की जगह हैंड वॉश से अपने हाथों का अच्छे से वॉश करें। अपने घर की सफाई का ध्यान रखें और अपनी सेहत का भी।
आपको चाहिए -
- एक कप रबिंग अल्कोहल
- तीन चौथाई कप एलोवेरा जेल
- 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल
- शीशी
बनाने की प्रक्रिया -
1. एक कटोरी में रबिंग अल्कोहल, एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डालें।
2. अब इन तीनों को अच्छे तरीके से मिलाएं।
3. अब इसे खाली शीशी में भर दे।
आपका हैंड सैनिटाइजर तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें -
- जैसा आप मार्केट का हैंड सेनीटाइजर इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरीके से इसे भी इस्तेमाल करें
ध्यान रखें -
1. ऐसे रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें जो कम से कम 65% के ऊपर हो।
2. आप अपनी पसंद के कोई भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि लेमन, टी ट्री, पिपरमेंट, ऑरेंज आदि।
3. रबिंग अल्कोहल या Isopropyl Alcohol का इस्तेमाल ही करें।
इस हैंड सैनिटाइजर को जरूर बनाएं और डिब्बी में भरकर अपने पर्स और घर में रख दें। जब भी बाहर जाए तो उसका इस्तेमाल करें। अगर आप घर पर ही हैं तो हैंड सेनीटाइजर की जगह हैंड वॉश से अपने हाथों का अच्छे से वॉश करें। अपने घर की सफाई का ध्यान रखें और अपनी सेहत का भी।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment