घर पर बनाएं बुद्धा ब्रेसलेट !!

आज-कल शांति प्रदान करने वाली ज्वेलरी का बहुत चलन है। लोग योगा या मेडिटेशन करते वक्त भी स्पेशल ज्वेलरी पहनते हैं। बुद्धा जी शांति का प्रतीक है। बुद्धा ब्रेसलेट और बुद्धा नेकलेसेस मार्केट में काफी बिकने लगे हैं। चलिए हम भी सीखते हैं कि घर पर कैसे अपना खुद का बुद्धा ब्रेसलेट बनाएं!

MeriAkansha_DIYBuddhaBraceletAtHome

हमें चाहिए - 
- बुद्धा के आकार के मेटल के मोती (Buddha Beads)
- काले मोती (Black Beads)
- छोटे सफेद मोती (White Transparent Beads)
- खिंचाव वाला तार (Stretch Cord)
- कैंची (Scissors)

MeriAkansha_DIYBuddhaBraceletAtHome

MeriAkansha_DIYBuddhaBraceletAtHome

बनाने की प्रक्रिया - 
1. खिंचाव वाले तार से अपने हाथ को नाप ले, जो भी size हो उसमें 3 इंच ओर बढ़ा लें। अब तार को काट ले।
2. तार के एक हिस्से को टेप से या कोई किताब रखकर सुरक्षित करें ताकि मोती डालते वक्त वह उस ओर से ना फिसल जाए।
3. अब तार के दूसरे हिस्से से मोती डालना चालू करें।
4. पहले पांच काले मोती डालें, फिर एक बुद्धा वाला मोती, एक बार फिर तीन काले के मोती और फिर से एक बार एक बुद्धा वाला मोती,  फिर से तीन काले के मोती।
5. एक बार फिर से एक बुद्धा वाला मोती, एक बार फिर पांच काले के मोती दाल के ब्रेसलेट बना ले।
6. आप अपने हाथ के हिसाब से मोदी कम-ज्यादा कर सकते हैं।
7. जब सारे मोती डल जाए तो दो छोटे सफेद मोती भी डालने और आखिरी में दोनों तार के किनारों को आपस में बांध दें।
8. अच्छे से 2-3 गटठाणे बांध ले। जो भी तार बच जाए उसे कैंची की मदद से काट ले।
आपका खूबसूरत बुद्धा ब्रेसलेट तैयार हो गया।

MeriAkansha_DIYBuddhaBraceletAtHome

ध्यान रखें -
- आप इन्हें और कलरों में भी बना सकते हैं, जैसे कि मैंने बनाएं है।
- मैंने ठीक इसी तरीके से दूसरा बुद्ध ब्रेसलेट भी बनाया है जो आप आखरी फोटो में देख सकते हैं, बस उसकी डिजाइन अलग है।

इसे आप अपने लिए भी बनाए और अपने दोस्तों को भी बनाकर दे सकते हैं। इस ब्रेसलेट को जरूर बनाइएगा और हमें भी बताइएगा यह कैसा बना। आप हमें अपने बनाए हुए ब्रेसलेट की फोटोस भी कर सकते हैं।

आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और  Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!

इन्हें भी पढ़ें - 





No comments:

Post a Comment