घर पर बनाएं खूबसूरत पिंक नेकलेस !!

खूबसूरत नेकलेस हमारी गर्दन की शान बढ़ा देता है। आज हम आपको सिखाएंगे कि घर पर ही आप कैसे अपने लिए खूबसूरत नेकलेस बना सकते हैं। यह नेकलेस आप खुद भी पहन सकते हैं या अपने बच्चों के लिए भी बना सकते हैं। आइए देखते हैं इसे कैसे बनाएं!

MeriAkansha_DIYPinkNecklace

हमें चाहिए - 
- ट्रांसपेरेंट क्रिस्टल मोती (Big Crystal Beads)
- पिंक मध्य आकार के मोती (Medium-size Pink Beads)
- गोल्डन छोटे मोती (Small Golden Beads)
- खिंचाव वाला तार (Stretch Cord)
- कैची (Scissors)
- चिपकाने के लिए गोंद (Glue)

MeriAkansha_DIYPinkNecklace

बनाने की प्रक्रिया - 
1. सबसे पहले यह तय कर लीजिए क्या आपको कितना बड़ा नेकलेस चाहिए। मैं यह थोड़ा बड़ा बना रही हूं ताकि आसानी से पहना जा सके, बिना किसी बटन के।
2. जितना बड़ा आपको चाहिए उतना बड़ा खींचा वाला तार नाप लीजिए। अब इसमें 2 इंच और जोड़कर कैची से काट ले। हम 2 इंच और इसलिए ले रहे हैं ताकि गठान बांधने के लिए हमारे पास एक्स्ट्रा तार हो।
3. अब तार के एक हिस्से को किसी टेप से या किताब की मदद से सुरक्षित कर ले ताकि मोती डालते वक्त वह दूसरी ओर से ना सरक जाए।
4. अब तार के दूसरे हिस्से से मोती डालना चालू करें।
5. मैंने पहले 14 पिंक मोती डालें, जिसे हम आगे की तरफ पहनेंगे। आप चाहे तो और भी ज्यादा मोती डाल सकते हैं।
6. अब क्रिस्टल मोती डालें, फिर गोल्डन मोती, फिर से क्रिस्टल मोती, फिर पिंक मोती। अब बार-बार इसे दोहराते जाए।
7. पहले क्रिस्टल मोती, फिर गोल्डन मोती, फिर से क्रिस्टल मोती और अंत में पिंक मोती।
8. इसी तरह बार-बार इसे दोहराते जाए जब तक कि आप फिर से उन 14 पिंक मोती तक ना पहुंच जाएं।
9. जब सारे मोती ढल जाए तो दोनों तारों को आपस में अच्छे से बांध ले, 2-3 गठान बांदे। अंत में तारों को आप चाहे तो गोंद की मदद से चिपका ले, इससे नेकलेस कभी भी नहीं खुलेगा।
आपका खूबसूरत पिंक नेकलेस तैयार है। आप इसे दोनों ओर से पहन सकते हैं, कभी सारे पिंक के मोतियों को आगे कर के पहने तो कभी उसे पीछे कर के, यहां तक कि आप इसे साइड में लेकर भी पहन सकते हैं।

टिप्स - 
1. अगर आप छोटा नेकलेस बनाना चाहते हैं तो खिंचाव वाले तार की जगह, ज्वेलरी मेकिंग वाले मेटल वायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. आप अपने अनुसार इसे लंबा-छोटा कर सकते हैं।
3. आप अपने पसंद के कोई भी मोती के कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

MeriAkansha_DIYPinkNecklace

आशा करती हूं आपको यह नेकलेस पसंद आया होगा, इसे अपने लिए भी बनाए और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी बना कर दें। अगर आप इसे बनाए तो हमें अपने बनाए हुए नेकलेस की फोटो भेजना ना भूले।
आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और  Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!

इन्हें भी पढ़ें - 




No comments:

Post a Comment