हमें चाहिए -
- रंग-बिरंगी लकड़ियों वाली आइसक्रीम स्टिक (पॉप्सिकल स्टिक)
- रंग-बिरंगे फोम से बने हुए फूल
- फेविकोल या हॉट ग्लू गन
बनाने की प्रक्रिया -
1. अपनी रंग-बिरंगी आइसक्रीम स्टिक ले, उसके एक हिस्से में ऊपरी तरफ पर हॉट ब्लू या फेविकोल लगाएं।
2. अब उसके ऊपर फूल का निचला हिस्सा चिपका दें।
3. कुछ सेकंड तक पकड़े रहे, बाद में 5 मिनट के लिए सूखने के लिए रख दे।
4. इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए अलग-अलग रंग और फूलों के बुकमार्क बनाएं।
आपके खूबसूरत आइसक्रीम स्टिक से बने हुए फूलों वाले बुकमार्क तैयार है।
ध्यान दें -
- अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो हॉट ग्लू गन का इस्तेमाल ना करें, फेविकोल या सफेद गोंद का इस्तेमाल करें।
- हॉट ग्लू गन बहुत गर्म होती है, इसलिए 9 साल से छोटे बच्चे इस्तेमाल ना करें, या अपने मम्मी-पापा की मदद ले।
तो आज ही अपने हर नोटबुक के लिए एक बुकमार्क बनाएं। आपके बुकमार्क कैसे बने हैं उसे हमें लिखकर जरूर बताइएगा या आप उसकी फोटो भी भेज सकते हैं।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment