छोटे बच्चों के लिए ड्रॉइंग और क्राफ्ट की बहुत सारी बुक्स मार्केट में मिलती हैं। आखिरकार उनके दिमाग के विकास के लिए यह जरूरी है कि हम उन्हें हर दिन कुछ नई चीज सिखायें। आज हम भी आपको बनाना सिखा रहे हैं पॉम-पॉम से बनी हुई कैटरपिलर। यह रंग बिरंगी और खूबसूरत है और बनाने में काफी आसान है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप के बच्चों को यह पसंद आएंगी तो आइए देखते हैं इसे कैसे बनाएं!
हमें चाहिए -
- बहुत छोटे पॉम-पॉम
- एक मीडियम साइज का पॉम-पॉम
- दो छोटी गूगली आईज
- एक पेपर (चित्रकारी करने के लिए)
- पेंसिल
- कलर्स
- कैची
- व्हाइट ग्लू
बनाने की प्रक्रिया -
1. सबसे पहले एक पेपर पर पेंसिल की मदद से एक पत्ते का आकार बना ले।
2. अब इसमें खूबसूरत रंग भर ले, आपके पास एक पेड़ के पत्ते की ड्रॉइंग बनकर तैयार हो जाएगी।
3. इस पत्ते को कैंची की मदद से अच्छी तरह से किनारे से काट ले। अब आपके पास एक खूबसूरत पत्ता तैयार हो जाएगा।
4. अब इसमें अपना मीडियम साइज का पॉम-पॉम (पत्ते के शुरुआती कॉर्नर में) वाइट ग्लू की मदद से चिपका दें।
5. पॉम-पॉम के बीचो-बीच दो गुगली आइज़ चिपका दें। आपके कैटरपिलर का मुंह तैयार है।
6. अब अपने छोटे-छोटे पॉम-पॉम को बड़े पॉम-पॉम के पीछे चिपकाना शुरू करें। एक के पीछे एक चिपकाते हुए कैटरपिलर की बॉडी बनाएं और पत्ते के आखिरी तक उसे चिपकाते रहे। इस तरह करने से आपके कैटरपिलर की पूरी बॉडी बन जाएगी।
7. 1 घंटे के लिए से सूखने के लिए छोड़ दें।
आपका खूबसूरत पॉम-पॉम से बना हुआ कैटरपिलर तैयार है।
ध्यान रखें -
- अगर आपके बच्चे 5 साल से छोटे हैं तो उन्हें छोटे बच्चों वाली कैंची ही इस्तेमाल करने के लिए दें, ताकि उन्हें गलती से चोट ना लगे।
इस DIY को अपने बच्चों को करने के लिए जरूर दें, मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें यह क्राफ्ट पसंद आएगा। यदि हां तो मुझे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइएगा। अगर आप अपनी पसंद की कोई और चीज़ सीखना चाहता है तो वह भी मुझे लिख कर बताइएगा, मैं उसे जल्द ही बनाने की कोशिश करूंगी।
हमें चाहिए -
- बहुत छोटे पॉम-पॉम
- एक मीडियम साइज का पॉम-पॉम
- दो छोटी गूगली आईज
- एक पेपर (चित्रकारी करने के लिए)
- पेंसिल
- कलर्स
- कैची
- व्हाइट ग्लू
बनाने की प्रक्रिया -
1. सबसे पहले एक पेपर पर पेंसिल की मदद से एक पत्ते का आकार बना ले।
2. अब इसमें खूबसूरत रंग भर ले, आपके पास एक पेड़ के पत्ते की ड्रॉइंग बनकर तैयार हो जाएगी।
3. इस पत्ते को कैंची की मदद से अच्छी तरह से किनारे से काट ले। अब आपके पास एक खूबसूरत पत्ता तैयार हो जाएगा।
4. अब इसमें अपना मीडियम साइज का पॉम-पॉम (पत्ते के शुरुआती कॉर्नर में) वाइट ग्लू की मदद से चिपका दें।
5. पॉम-पॉम के बीचो-बीच दो गुगली आइज़ चिपका दें। आपके कैटरपिलर का मुंह तैयार है।
6. अब अपने छोटे-छोटे पॉम-पॉम को बड़े पॉम-पॉम के पीछे चिपकाना शुरू करें। एक के पीछे एक चिपकाते हुए कैटरपिलर की बॉडी बनाएं और पत्ते के आखिरी तक उसे चिपकाते रहे। इस तरह करने से आपके कैटरपिलर की पूरी बॉडी बन जाएगी।
7. 1 घंटे के लिए से सूखने के लिए छोड़ दें।
आपका खूबसूरत पॉम-पॉम से बना हुआ कैटरपिलर तैयार है।
ध्यान रखें -
- अगर आपके बच्चे 5 साल से छोटे हैं तो उन्हें छोटे बच्चों वाली कैंची ही इस्तेमाल करने के लिए दें, ताकि उन्हें गलती से चोट ना लगे।
इस DIY को अपने बच्चों को करने के लिए जरूर दें, मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें यह क्राफ्ट पसंद आएगा। यदि हां तो मुझे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइएगा। अगर आप अपनी पसंद की कोई और चीज़ सीखना चाहता है तो वह भी मुझे लिख कर बताइएगा, मैं उसे जल्द ही बनाने की कोशिश करूंगी।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment