बालों में रुसी होना एक आम समस्या है। रूसी के कारण कई बार हमारे स्कैल्प में खुजली होने लगती है और साथ ही बाल भी झड़ने लगते हैं। आज हम जो घरेलू पैक बता रहे हैं उस पैक के नियमित इस्तेमाल से धीरे-धीरे रूसी कम हो जाएगी और साथ में आपके बाल भी खूबसूरत दिखेंगे।
आपको चाहिए -
- 3 बड़े चम्मच दही
- आधा बड़ा नींबू का रस
- कटोरी
- हेयर ब्रश
विधि -
1. एक कटोरी में दही और नींबू का मिश्रण मिलाएं।
2. अब अपने बालों में हेयर ब्रश की मदद से अच्छे से (स्कैल्प में) इस मिश्रण को लगा ले। आप चाहे तो इस हेयर पैक को आप अपने पूरे बालों में भी लगा सकते हैं।
3. आधे से 1 घंटे के लिए इस पैक को बालों में लगे रहने दे।
4. अपने बालों को नॉर्मल पानी से धोएं और अच्छी क्वालिटी का माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
कितनी बार दोहराएं -
- आप इस हेयर पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। जब रूसी कम होने लग जाए तो इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें। इस हेयर पैक से आपकी रूसी कम हो जाएगी और साथ में आपके बाल चमक उठेंगे।
इस पैक के फायदे -
- यह आपके बालों से डैंड्रफ को हटाता है।
- बालों को शाइनी बनाता है।
- बालों को मजबूती देता है।
- स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है।
ध्यान रखें!
- अगर आपको सर्दी या बुखार है तो इस पैक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि दही ठंडक देता है।
हेयर पैक को जरूर ट्राई कीजिए और हमें बताइए कि आपका डैंड्रफ कम हुआ या नहीं। अगर आप लोगों के पास भी डैंड्रफ की समस्या हटाने की कोई टिप है तो हमें लिखकर जरूर बताइए।
आपको चाहिए -
- 3 बड़े चम्मच दही
- आधा बड़ा नींबू का रस
- कटोरी
- हेयर ब्रश
विधि -
1. एक कटोरी में दही और नींबू का मिश्रण मिलाएं।
2. अब अपने बालों में हेयर ब्रश की मदद से अच्छे से (स्कैल्प में) इस मिश्रण को लगा ले। आप चाहे तो इस हेयर पैक को आप अपने पूरे बालों में भी लगा सकते हैं।
3. आधे से 1 घंटे के लिए इस पैक को बालों में लगे रहने दे।
4. अपने बालों को नॉर्मल पानी से धोएं और अच्छी क्वालिटी का माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
कितनी बार दोहराएं -
- आप इस हेयर पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। जब रूसी कम होने लग जाए तो इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें। इस हेयर पैक से आपकी रूसी कम हो जाएगी और साथ में आपके बाल चमक उठेंगे।
इस पैक के फायदे -
- यह आपके बालों से डैंड्रफ को हटाता है।
- बालों को शाइनी बनाता है।
- बालों को मजबूती देता है।
- स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है।
ध्यान रखें!
- अगर आपको सर्दी या बुखार है तो इस पैक का इस्तेमाल ना करें क्योंकि दही ठंडक देता है।
हेयर पैक को जरूर ट्राई कीजिए और हमें बताइए कि आपका डैंड्रफ कम हुआ या नहीं। अगर आप लोगों के पास भी डैंड्रफ की समस्या हटाने की कोई टिप है तो हमें लिखकर जरूर बताइए।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
No comments:
Post a Comment