अक्सर हम बाजार से जब भी कोई नया फेस या हेयर प्रोडक्ट लेकर आते हैं, उसे बिना सोचे समझे हम सीधे अपनी बॉडी में इस्तेमाल कर लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों कोई भी नई चीज अपनी बॉडी पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए। यह क्यों जरूरी है और इसे कैसे करना चाहिए। चलिए जानते हैं!
2013 की बात है! मैंने नेट पर आर्टिकल पड़ा कि कैसे चेहरे के तिल को लहसुन से निकाला जा सकता है। बिना कुछ सोचे समझे मैंने लहसुन को सीधे अपने चेहरे पर लगा लिया। मेरी स्किन बहुत ही सेंसिटिव है, फिर भी मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। उसे लगाने के 1 मिनट बाद ही मुझे बहुत ज्यादा जलन होने लगी, जब तक मैंने अपने चेहरे को धोया वह पूरी तरीके से लाल हो चुका था। मेरे चेहरे पर बहुत सारे धब्बे बन गए थे, मेरी स्किन जल चुकी थी। 1 हफ्ते तक मेरे चेहरे पर जलने के निशान थे। यह सब पता है क्यों हुआ, क्योंकि मैंने पैच टेस्ट ही नहीं करा। मुझे इसके बारे में पता ही नहीं था कि जब भी कोई फेस पैक पहली बार लगाया जाए तो हमेशा उससे लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
क्यों जरूरी है !
हम सभी की स्किन अलग होती है। किसी की ड्राई, किसी की ऑइली, किसी की सेंसिटिव और किसी की कॉन्बिनेशन। हम सभी का स्किन कलर भी अलग होता है और हम सभी की स्किन की जरूरतें भी अलग होती है। जो चीजें दूसरों के लिए काम कर रही है वह जरूरी नहीं है कि हमारे लिए भी काम करें। जब हम कोई भी चीज बाजार से लाते हैं तो उसमें काफी केमिकल्स होते हैं, हो सकता है हमें उनमें से किसी चीज से एलर्जी हो। ठीक उसी तरह जब हम घर पर कोई पैक बनाते हैं, कई बार उसमें जो चीजें हम इस्तेमाल कर रहे हैं हो सकता है उसमें से किसी चीज से हमें एलर्जी हो। जैसे कि क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को हल्दी से भी एलर्जी होती है। कुछ लोगों को नींबू से एलर्जी होती है। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि जो भी आप लगा रहे हैं वह आपकी स्किन को सूट कर रहा है या नहीं।
कैसे करें पैच टेस्ट ?
चेहरे पर -
जब भी आप कोई नई चीज बनाएं या मार्केट से लेकर आए, उसे थोड़ा सा उंगली पर लेकर अपने गालों के नीचे लगाएं। कान और गर्दन के पास! सीधे अपने पूरे चेहरे पर ना लगाएं। थोड़ी देर तक लगा कर देखें और निकालने के बाद अच्छे से अपनी स्किन को चेक करें। अगर आपकी स्किन पर कोई भी जलन, लाल होना या धब्बे नहीं पड़े हैं इसका मतलब है कि वह पैक आपकी स्किन को सूट कर रहा है और अब आप उसे अपने पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर काफी जलन और निशान बन गए हैं, तो उस पैक का इस्तेमाल ना करें।
बालों पर -
बालों पर चेक करने के लिए थोड़ा सा पैक अपने बालों के पीछे की ओर लगाएं। थोड़ी देर उसे रखें और बाद में धोने के बाद अच्छे से देखें, कहीं आपको कोई निशान या ज्यादा जलन तो नहीं हो रही। अगर नहीं! तो वह पैक आप अपने पूरे बालों पर लगा सकते हैं।
कब-कब करें ?
जब भी आप कोई भी घर पर पैक बनाएं, जो आपने पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है। या पहली बार कोई नई क्रीम खरीदकर मार्केट से लाएं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।
ध्यान दें -
कुछ फेस पैक थोड़े से स्ट्रांग होते हैं, जिससे कुछ देर के लिए चेहरा लाल हो सकता है। जरूरी नहीं है आपको उससे एलर्जी हो। जैसे कि जब भी मैं कोई भी संतरे वाला फेस पैक लगाती हूं तो थोड़ी देर के लिए मेरा चेहरा लाल हो जाता है, पर 20 मिनट बाद वह अपने आप ठीक हो जाता है। इसका मतलब है कि मुझे संतरे से एलर्जी नहीं है, बस मेरे लिए वह थोड़ा सा स्ट्रांग है। इसलिए थोड़े से लाल होने पर घबराए ना, पर हां अगर आपको बहुत ज्यादा जलन हो रही है या चेहरा जरूरत से ज्यादा लाल हो गया है तो तुरंत उसे हटा ले। इसका मतलब है कि यह पैक आपके लिए नहीं है।
आज से इस बात का ध्यान रखें कि अगली बार से जब भी आप कोई नया फेस या हेयर पैक लगाएं, भले ही उसे आपने मार्केट से लिया हो या घर पर बनाया हो। हमेशा पहले पैच टेस्ट करें, फिर ही उसे अपने पूरे शरीर पर इस्तेमाल करें। अगर आप लोगों के पास भी कोई ब्यूटी टिप्स है तो हमें लिखकर जरूर बताइएगा।
2013 की बात है! मैंने नेट पर आर्टिकल पड़ा कि कैसे चेहरे के तिल को लहसुन से निकाला जा सकता है। बिना कुछ सोचे समझे मैंने लहसुन को सीधे अपने चेहरे पर लगा लिया। मेरी स्किन बहुत ही सेंसिटिव है, फिर भी मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। उसे लगाने के 1 मिनट बाद ही मुझे बहुत ज्यादा जलन होने लगी, जब तक मैंने अपने चेहरे को धोया वह पूरी तरीके से लाल हो चुका था। मेरे चेहरे पर बहुत सारे धब्बे बन गए थे, मेरी स्किन जल चुकी थी। 1 हफ्ते तक मेरे चेहरे पर जलने के निशान थे। यह सब पता है क्यों हुआ, क्योंकि मैंने पैच टेस्ट ही नहीं करा। मुझे इसके बारे में पता ही नहीं था कि जब भी कोई फेस पैक पहली बार लगाया जाए तो हमेशा उससे लगाने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
क्यों जरूरी है !
हम सभी की स्किन अलग होती है। किसी की ड्राई, किसी की ऑइली, किसी की सेंसिटिव और किसी की कॉन्बिनेशन। हम सभी का स्किन कलर भी अलग होता है और हम सभी की स्किन की जरूरतें भी अलग होती है। जो चीजें दूसरों के लिए काम कर रही है वह जरूरी नहीं है कि हमारे लिए भी काम करें। जब हम कोई भी चीज बाजार से लाते हैं तो उसमें काफी केमिकल्स होते हैं, हो सकता है हमें उनमें से किसी चीज से एलर्जी हो। ठीक उसी तरह जब हम घर पर कोई पैक बनाते हैं, कई बार उसमें जो चीजें हम इस्तेमाल कर रहे हैं हो सकता है उसमें से किसी चीज से हमें एलर्जी हो। जैसे कि क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को हल्दी से भी एलर्जी होती है। कुछ लोगों को नींबू से एलर्जी होती है। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि जो भी आप लगा रहे हैं वह आपकी स्किन को सूट कर रहा है या नहीं।
कैसे करें पैच टेस्ट ?
चेहरे पर -
जब भी आप कोई नई चीज बनाएं या मार्केट से लेकर आए, उसे थोड़ा सा उंगली पर लेकर अपने गालों के नीचे लगाएं। कान और गर्दन के पास! सीधे अपने पूरे चेहरे पर ना लगाएं। थोड़ी देर तक लगा कर देखें और निकालने के बाद अच्छे से अपनी स्किन को चेक करें। अगर आपकी स्किन पर कोई भी जलन, लाल होना या धब्बे नहीं पड़े हैं इसका मतलब है कि वह पैक आपकी स्किन को सूट कर रहा है और अब आप उसे अपने पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर काफी जलन और निशान बन गए हैं, तो उस पैक का इस्तेमाल ना करें।
बालों पर -
बालों पर चेक करने के लिए थोड़ा सा पैक अपने बालों के पीछे की ओर लगाएं। थोड़ी देर उसे रखें और बाद में धोने के बाद अच्छे से देखें, कहीं आपको कोई निशान या ज्यादा जलन तो नहीं हो रही। अगर नहीं! तो वह पैक आप अपने पूरे बालों पर लगा सकते हैं।
कब-कब करें ?
जब भी आप कोई भी घर पर पैक बनाएं, जो आपने पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है। या पहली बार कोई नई क्रीम खरीदकर मार्केट से लाएं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।
ध्यान दें -
कुछ फेस पैक थोड़े से स्ट्रांग होते हैं, जिससे कुछ देर के लिए चेहरा लाल हो सकता है। जरूरी नहीं है आपको उससे एलर्जी हो। जैसे कि जब भी मैं कोई भी संतरे वाला फेस पैक लगाती हूं तो थोड़ी देर के लिए मेरा चेहरा लाल हो जाता है, पर 20 मिनट बाद वह अपने आप ठीक हो जाता है। इसका मतलब है कि मुझे संतरे से एलर्जी नहीं है, बस मेरे लिए वह थोड़ा सा स्ट्रांग है। इसलिए थोड़े से लाल होने पर घबराए ना, पर हां अगर आपको बहुत ज्यादा जलन हो रही है या चेहरा जरूरत से ज्यादा लाल हो गया है तो तुरंत उसे हटा ले। इसका मतलब है कि यह पैक आपके लिए नहीं है।
आज से इस बात का ध्यान रखें कि अगली बार से जब भी आप कोई नया फेस या हेयर पैक लगाएं, भले ही उसे आपने मार्केट से लिया हो या घर पर बनाया हो। हमेशा पहले पैच टेस्ट करें, फिर ही उसे अपने पूरे शरीर पर इस्तेमाल करें। अगर आप लोगों के पास भी कोई ब्यूटी टिप्स है तो हमें लिखकर जरूर बताइएगा।
आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!
इन्हें भी पढ़ें -
No comments:
Post a Comment