इस बारिश नमी को रखें अपने घर से दूर, इन 5 आसान टिप्स से !!

बारिश और सुहाना मौसम किसे अच्छा नहीं लगता, अगर कोई चीज है जो बारिश में अच्छी नहीं लगती तो वह है नमी। बारिश आते ही मौसम में चिपचिपाहट बढ़ जाती है, धूप नहीं निकलती और इस कारण से घर में नमी काफी बढ़ जाती है। घर की दीवारों से लेकर, अलमारियां, किचन, जूते, कपड़े सभी में फंगस लगना चालू हो जाती है। फंगस से बचने के लिए घर को नमी से दूर रखना जरूरी है। आज हम आपको कुछ आसान सी 5 टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने घर को नमी से बचा पाएंगे। चलिए देखते हैं!

MeriAkansha_GharSeNamiKoRakheDur

1. कपड़े !
बारिश में धूप न निकलने के कारण कपड़े अच्छे से सुख नहीं पाते। अगर आप हल्के से गीले कपड़ों को अंदर रख देते हैं तो उनमें काफी बदबू आने लग जाती है और साथ में फंगस भी लग जाती है। ऐसे में अपने कपड़ों को बचाने के लिए सबसे पहले उसे अच्छे से सुखाएं। घर में ही रस्सी बांधकर, रात भर पंखे के नीचे कपड़ों को सूखने दें, जब तक कपड़े अच्छे से ना सूख जाए उन्हें अलमारी में ना रखें। जो कपड़े आप नहीं पहनने वाले हैं बारिश के मौसम में जैसे कि सफेद कपड़े, पार्टी वियर कपड़े उन सभी को अच्छे से प्लास्टिक के बॉक्स में पैक कर के रखें, ताकि उनमें नमी ना आए। अगर हो सके तो स्टीमर खरीदें, यह आपके कपड़े प्रेस भी कर देगा और स्टीमर कपड़े में नमी के कारण होने वाली बदबू को भी खत्म कर देगा।

2. कपड़ों के अलमारियां ! 
कपड़ों की अलमारियों में सबसे ज्यादा नमी आ जाती है, कई बार सफेद-सफेद फंगस भी लग जाती है और साथ में काफी बदबू भी आने लगती है। इसे दूर करने के लिए सबसे पहले अपने कपड़ों की अलमारी को पूरी तरीके से खाली कर के अच्छे से साफ करें। अगर हो सके तो प्लास्टिक की लाइनिंग बिछाए, न्यूज़पेपर ना बिछाए, वह और ज्यादा नमी कर देगा। अब इसमें अपने कपड़े रखें, याद रखें कपड़े पूरी तरीके से सूखे होने चाहिए। अब हो सके तो इसमें थोड़ी सी नीम की पत्तियां डाल दे, यह सारी बदबू को हटा देगा। या आप लोंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, वह भी बदबू हटाने में मदद करती है और कपड़ों को फ्रेश रखती है। या आप चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं, एक कटोरी में चावल भरकर अपने अलमारी में रख दें यह सारी नमी को खत्म कर देगा। अगर आप इनमे से कोई घरेलू उपाय नहीं करना चाहते तो आप मार्केट से सिलिका खरीद सकते हैं या फिर आजकल बहुत सारे खुशबूदार रिफ्रेशर मिलते हैं जो नमी को खत्म कर देते हैं।

3. जूते और जूतों की अलमारियां !
बारिश में बेहतर होगा कि आप अपने महंगे जूते, सफेद जूते या लेदर वाले जूतों को अच्छे से पैक कर के अंदर रख दे। जो जूते पहनने वाले हैं बस उन्हीं को बाहर रखें। जूतों की अलमारी को भी अच्छे से साफ करें, जब भी बाहर से आए तो हमेशा जूतों को साफ करके ही अलमारी के अंदर रखें। गिले जूतों को अंदर ना रखें, इससे फंगस लग जाएगी और अगर अलमारी बार-बार गिली होती रही तो उसमें दीमक भी लग सकती है।

MeriAkansha_GharSeNamiKoRakheDur

4. किचन बाथरूम की अलमारियां और गेट खिड़कियां ! 
जितने भी अन्य लकड़ी के सामान है उन्हें भी अच्छे से साफ कर के सुखा रखें। आप मार्केट में मिलने वाले वुडन फर्नीचर क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग मिट्टी का तेल भी इस्तेमाल करते हैं, पर मेरी राय में वुडन क्लीनर ज्यादा अच्छे होते हैं। मिट्टी के तेल से आग लगने का खतरा रहता है, अगर आप घर में कैंडल्स जलाते हैं तो। बीच-बीच में हो सके तो बल्ब जलाकर कैबिनेट के अंदर रखें। बल्ब की गर्माहट से नमी खत्म हो जाएगी। 2 हफ्ते में एक बार सारी अलमारियों को अंदर से सूखे कपड़े से साफ करते रहें ताकि कहीं पर भी फंगस ना लगे। अलमारियों की तरह गेट और खिड़कियों को भी साफ करते रहे।

5. घर की छतों का रखें ध्यान ! 
अगर आप फ्लैट में ना रहकर इंडिपेंडेंट घर पर रहते हैं तो छत का ध्यान जरूर रखें। छत में पानी जमा होने ना दें, अगर पानी जमा होने लग जाए तो सीखो वाली झाड़ू से वहां की सफाई करें। ज्यादा टाइम तक पानी जमा रहेगा तो छत में सीलन आने लगेगी, साथ ही मच्छर भी जमा होने लगेंगे। इसलिए छत को अच्छे से साफ करते रहे। अगर घर के अंदर आपको कहीं पर भी फंगस दिख रही है, तो बड़ी सी लकड़ी में सूखा कपड़ा डालकर वहां अच्छे से पूछे। अगर हो सके तो उस जगह के नीचे बल्ब का लैंप जलाकर रखें, ताकि उसे गर्माहट मिलती रहे।

इस बारिश में यह 5 टिप्स को अपनाएं और अपने घर को नमी से दूर रखें। अगर आप लोगों के पास भी कोई टिप्स है, बारिश से अपने घर को बचाने के लिए तो हमें लिखकर जरूर बताइएगा।

आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!

No comments:

Post a Comment