बॉडी को बनाएं मुलायम और खूबसूरत इस बॉडी स्क्रब से !!

क्या आप लोगों को कॉफी पसंद है? मुझे तो बेहद पसंद है! पर क्या आप जानते हैं कि आप कॉफी की मदद से अपनी खूबसूरती भी निखार सकते हैं! आज हम बनाने जा रहे हैं कॉफी शुगर बॉडी स्क्रब। यह आपकी त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। यह बॉडी स्क्रब आसानी से बन जाता है, आपको बस अपने किचन से तीन सामग्री चाहिए। आइए देखते हैं इसे कैसे बनाएं!

MeriAkansha_HomemadeCoffeeSugarBodyScrub

आपको चाहिए - 
- आधा कप कॉफी पाउडर
- आधा कप शक्कर (ब्राउन शुगर)
- एक चौथाई कप नारियल का तेल

विधि - 
- एक कटोरी में कॉफी पाउडर, शक्कर और नारियल तेल डालें। अबे अच्छे से मिलाएं।
आपका कॉफी शुगर बॉडी स्क्रब तैयार है।

इस्तेमाल करने का तरीका - 
इसे आप 2 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

(पहला तरीका)
1. साफ बॉडी से शुरुआत करें; इस स्क्रब को हाथ में लेकर अपने बॉडी पर अच्छे से लगाएं।
2. अब सर्कुलर-मोशन में मसाज करते हुए धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर रगड़।
3. आखरी में पानी से धो लें।
(दूसरा तरीका)
1. नहाते वक्त पहले अपने बॉडी को पानी से गीला कर ले।
2. अब इस स्क्रब को हाथ में लेकर अपने बॉडी पर अच्छे से लगाएं।
3. अब सर्कुलर-मोशन में मसाज करते हुए धीरे-धीरे अपनी त्वचा पर रगड़।
4. पानी से धो लें और आखरी में हल्के साबुन के झाग से अपने बॉडी को साफ कर ले।

कितनी बार दोहराएं - 
- जब भी आपको आपकी स्किन बेजान लगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम इसे 2 बार जरूर इस्तेमाल करें।

इस बॉडी स्क्रब के फायदे - 
- त्वचा की डेड स्किन को हटाता है।
- आपकी स्किन को नाराम बनाता है।
- खुरदुरा पन से राहत देता है।
- आपकी स्किन की टैनिंग कम करने में मदद करता है।
- बॉडी में इनग्रोथ हेयर की प्रॉब्लम से छुटकारा देता है।

ध्यान रखें - 
- आप इस बॉडी स्क्रब को अपने पूरे बॉडी में इस्तेमाल कर सकते हैं, चेहरे पर भी।
- स्क्रब लगाते वक्त, जोर-जोर से ना रगड़े। आराम से हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- नारियल तेल की मात्रा आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।
- वैसे तो ब्राउन शुगर ज्यादा अच्छी होती है पर अगर आपको ना मिले तो आप सफेद शुगर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किसी भी पैक को पहली बार लगाते वक्त हमेशा पैच टेस्ट करें।

आशा करती हूं आपको यह बॉडी स्क्रब पसंद आएगा। मुझे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइएगा कि यह कॉफी शुगर बॉडी स्क्रब आपको कैसा लगा।
आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!


No comments:

Post a Comment