यह वक्त है रिस्पांसिबल होने का और साथ मिलकर चलने का !!

हम सब जानते हैं कि इस वक्त ना सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व एक बहुत ही गंभीर समस्या से जूझ रहा है, 2 महीने से सब कुछ बंद चल रहा है और अभी भी चीजें पूरी तरीके से ठीक नहीं हुई है। वक्त आ गया है कि हर इंसान खुद में रिस्पांसिबल बने और चीजों को ठीक करने में मदद करें। आइए देखते हैं इस वायरस के दौरान हम क्या योगदान दे सकते हैं और कैसे एक रिस्पांसिबल नागरिक बने!

MeriAkansha_YehWaqtHaiResposibleHoneKa

"यह पोस्ट तब लिखी गई थी जब कोरोनावायरस शुरू हुआ था, 2020 में!"

1. देश खुलने के बाद भी नियमों का पालन करें!
हो सकता है थोड़े दिन में सब कुछ धीरे-धीरे खुलने लगे, पर जब तक इस बीमारी का इलाज नहीं ढूंढा जाता, तब तक इसका खतरा बना रहेगा। इसलिए हमें इस बात का ध्यान देना होगा कि चीजें खुलने के बाद भी हम सारे नियमों को माने और उसका पालन करें। जैसे जितना जरूरी हो उतना ही बाहर जाएं, भीड़-भाड़ जैसी जगह से बचें, सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करें।

2. घर पर लोगों को आमंत्रित ना करें और ना ही दूसरों के घरों में इकट्ठा होय! 
काफी समय से हम सब एक दूसरे से मिल नहीं पाएं हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि जैसे ही सब कुछ खुलेगा हमारी इच्छा होगी कि हम लोगों के साथ पार्टी मनाए, फंक्शंस में जाएं, और एंजॉय करें। पर ऐसा करना अभी बिल्कुल सही नहीं होगा। देश के खुल जाने का मतलब यह नहीं है कि बीमारी खत्म हो गई है। अगर हम चाहते हैं कि बीमारी जड़ से खत्म हो जाए तो उसके लिए उसे फैलने से रोकना होगा। इस वक्त लोगों से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी है। आप लोगों से फोन पर बात कीजिए, वीडियो कॉल कीजिए, पर कोशिश कीजिए कि एक साथ एक ही जगह पर खट्टे ना हो।

3. बाहर जाते वक्त मास्क पहने और 6 फीट की दूरी रखें! 
जब आप ऑफिस जाने लगे या बाहर जाने लगे तो भी मास्क पहनने की आदत बनाएं। चलते वक्त लोगों से दूरी बनाए रखें। यह बीमारी दिखती नहीं है इसलिए हमें नहीं पता चलता है कि यह वायरस किस में आ गया है और इस कारण से यह तेजी से फैलता जाता है। जरा सोचिए अगर यह वायरस हमें दिख पाता तो क्या हम उस जगह पर रहते, नहीं ना। इसलिए बाहर जाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान दे कि आप हमेशा सामाजिक दूरी बनाए रखें।

4. गलत लोगों से दूर रहें!
आप लोगों ने न्यूज़ चैनल में या सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कैसे कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और गलत रास्ते पर चल रहे हैं। वायरस में दूर रहने की जगह व झुंड में मोर्चे निकाल रहे हैं। इन चीजों में शामिल ना हो और ना ही लोगों की बातों में एकदम से आए। सरकार, पुलिस, डॉक्टर और बाकी कर्मचारी चाहे कितना भी काम कर ले पर अगर देश के नागरिक ही दिमाग से काम नहीं लेंगे, तो कुछ भी करना व्यर्थ है। किसी की बातों में आने से पहले जरा सोचिए कि क्या वह चीज सही भी है या नहीं, फिर ही उसे करें।

5. लोगों की और देश की मदद करें! 
अगर आप सारे नियम मान रहे हैं तो आप वैसे भी सरकार की काफी मदद कर रहे हैं। आप चाहे तो और भी मदद कर सकते हैं, जैसे कि अगर आपको सिलाई आती है तो आप फेस मास्क बनाकर हॉस्पिटलों में दान कर सकते हैं। आप खाने की चीजें दान में दे सकते हैं या चाहे तो रुपए भी दान कर सकते हैं। अगर आपको यह चीजें नहीं आती और आप इन तरीकों से लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, बस सारे नियमों का अच्छे से पालन कीजिए। अगर हर नागरिक सारे नियमों का पालन करेगा तो देश में अपने आप धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

मैं उम्मीद करती हूं आप सब स्वस्थ होंगे, अपना और अपने परिवार वालों का खास ध्यान रखें। जितना हो सके अपने परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएं। माना के इस वक्त विपत्ति काफी बड़ी है पर अपने परिवार वालों के साथ इतना समय बिताने का मौका बार-बार नहीं मिलता, इसका भरपूर आनंद लें। स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें! 

आशा करती हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। 
मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझे मेरे Facebook और Instagram मैं फॉलो करेंगे। आप मुझे इस Gmail पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मैं जल्दी ही एक नई पोस्ट के साथ आप लोगों से मिलती हूं, तब तक अपना ध्यान रखिए और खुश रहिए। धन्यवाद!
मेरे प्यारे दोस्तों, भूले ना! जब भी दिल घबराए तो हौसले से भरे अपने मन को और ले एक नई उड़ान!!


इन्हें भी पढ़ें - 






No comments:

Post a Comment